29.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| आगे की गेंद को बल्लेबाज़ ने पीछे जाकर ब्लॉक कर दिया| रन का मौका नहीं बन सका| 119/7 पाकिस्तान|
29.5 ओवर (0 रन) जमी हुई आँखों के साथ बल्लेबाज़ ने इसे डिफेंड कर दिया|
29.4 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं होगा|
शाहीन अफरीदी अब अगले बल्लेबाज़ क्रीज़ पर आयेंगे…
29.3 ओवर (0 रन) आउट!!! कॉट एंड बोल्ड!! कुलदीप यादव के हाथ लगती हुई चौथी विकेट!! इस बार इफ्तिखार अहमद 23 रन बनाकर कुलदीप का शिकार बन गए|
29.2 ओवर (0 रन) फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई| कोई रन नहीं हुआ|
29.1 ओवर (4 रन) चौका!!! इफ्तिखार अहमद अब बड़ा शॉट लगाने को देख रहे हैं!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की तरफ पॉवर फुल शॉट लगाया| बल्ले और बॉल का हुआ सही तक मेल| गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
28.6 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
28.5 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|
28.4 ओवर (2 रन) दुग्गी!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर स्लॉग स्वीप शॉट लगाया| एक टप्पा खाकर स्काई के हाथ में गई| इसी बीच बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन ले लिया|
28.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट शॉट खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए| रन नहीं मिल सका|
28.2 ओवर (0 रन) बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
28.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे ऑन साइड पर मोड़ा और गैप से एक रन भाग लिया|
27.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| इस बार ऊपर डाली गई गेंद पर सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ खेला गया शॉट जिसे रोक दिया गया| कोई रन नहीं हुआ|
27.5 ओवर (1 रन) सिंगल!! ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर की फुल गेंद को कवर्स की ओर खेलकर एक रन निकाला|
फहीम अशरफ नए बल्लेबाज़…
27.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! पाकिस्तान टीम को लगता हुआ छठा झटका!! कुलदीप यादव के हाथ लगी तीसरी विकेट!! शादाब खान 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऊपर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ललचाये और लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर हवा में शॉट लगाया| मिस टाइम हुआ टर्न की वजह से जहाँ फील्डर शार्दूल ठाकुर ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री से अपने दाँए ओर थोड़ा दूर भागकर एक शानदार कैच पकड़ा| गेंदबाज़ ने विकेट लेने के बाद मनाया जश्न| 110/6 पाकिस्तान|
27.3 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
27.2 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को शादाब ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| एक रन मिल गया|
27.1 ओवर (0 रन) हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
26.6 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए| कोई रन नहीं हुआ|
26.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेला| रन का मौका नहीं बन सका|
26.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
26.3 ओवर (2 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने कट शॉट लगाकर 2 रन लिया|
26.2 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
26.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिली|
25.6 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
25.5 ओवर (0 रन) ऑन ड्राइव तो किया लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं|
25.4 ओवर (3 रन) कैच ड्रॉप!! इफ्तिखार अहमद को 11 रनों के स्कोर पर मिला जीवनदान!! गुड लेंथ पर डाली गई गूगली गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का प्रयास किया| गेंद की लाइन से चकमा खा गए और बल्ले का बाहरी किनारा दे बैठे| इसी बीच गेंद कीपर के पैड्स को लगकर स्लिप फील्डर के बाँए ओर से निकल गई थर्ड मैन की ओर| फील्डर उसके पीछे भागे और बल्लेबाजों ने भागकर 3 रन ले लिया|
25.3 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर खेला| रन नहीं आ सका|
25.2 ओवर (0 रन) बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|
25.1 ओवर (0 रन) ओवरपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेला| रन नहीं आ सका|