48.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!!
48.5 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! भारत को अब जीत के लिए 7 गेंदों पर 12 रनों की दरकार है!! बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
प्रसिद्ध कृष्णा बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए…
48.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट तंजिद हसन बोल्ड मुस्तफिजुर रहमान| ग़लत समय पर अक्षर पटेल पवेलियन लौटे|
48.3 ओवर (4 रन) चौका! महत्वपूर्ण बाउंड्री भारत के लिए आती हुई| बल्लेबाज़ ने आगे आकर कवर्स की तरफ गेंद को ड्राइव किया| गेंद सीधा सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| अब 9 गेंदों पर 12 रनों की दरकार है|
48.2 ओवर (1 रन) सिंगल!! अब 10 गेंद 16 रनों की दरकार है| मिड ऑफ़ की तरफ इस गेंद को ड्राइव किया और फील्डर के आगे से एक रन भाग लिया|
मोहम्मद शमी अब क्रीज़ पर बल्लेबाजी के लिए आये हैं| 11 गेंद 17 रन की दरकार…
48.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! मुकाबले रोमांचक होता हुआ यहाँ पर!! मुस्तफिजुर रहमान ने अपने वनडे करियर का 150वां विकेट हासिल किया| शार्दूल ठाकुर 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे| पैड्स लाइन पर डाली गई लो फुलटॉस गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर हवा म शॉट खेला| फील्डर वहां मौजूद मेहदी हसन और गेंद सीधा उन्हीं की तरफ चली गई जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 249/8 भारत, जीत के लिए 11 गेंदों पर 17 रनों की दरकार है|
47.6 ओवर (6 रन) छक्का!!! अक्षर पटेल ने मुकाबले में वापिस ले दिया है भारत को यहाँ पर!! पिछली गेंद पर चौका तो इस गेंद पर सिक्स लगाकर अपनी टीम को जीत के करीब ले आये हैं| इस बार आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| भारत को जीत के लिए 12 गेंद पर 17 रन चाहिए|
47.5 ओवर (4 रन) चौका!! महत्वपूर्ण समय पर अक्षर पटेल के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! इसी तरह के शॉट की दरकार है भारत को जीत के लिए!! ओवरपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर शॉट लगाया| टप्पा खाती हुई गेंद सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए| मुकाबला अब रोमांचक मोड़ लेता हुआ|
47.4 ओवर (1 रन) एक और सिंगल यहाँ पर हासिल करते हुए बल्लेबाज़!! आगे की गेंद पर शार्दूल ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन निकाला|
47.3 ओवर (1 रन) आगे डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलकर एक रन लिया|
47.2 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
47.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! फुल लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर खेलकर एक रन लिया|
46.6 ओवर (2 रन) दुग्गी!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!!! गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट खेला| गैप में गई बॉल जहाँ से बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन ले लिया| भारत को अब जीत के लिए 18 गेंदों पर 31 रनों की दरकार|
46.5 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
46.4 ओवर (2 रन) दुग्गी!! गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की गेंद को शार्दूल ने लॉन्ग ऑन की ओर हवा में शॉट लगाया| फील्डर उल्टा भागकर गेंद के पीछे गए| इसी बीच बल्लेबाजों ने 2 रन ले लिया|
46.3 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा| कोई रन नहीं हुआ|
46.2 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को अक्षर ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन निकाला|
46.1 ओवर (2 रन) दुग्गी!!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हलके हाथों से खेलकर 2 रन लिया|
45.6 ओवर (1 रन) एक रन!! विकेट लाइन की गेंद पर अक्षर ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर सिंगल लिया| भारत को अब जीत के लिए 24 गेंद पर 38 रन चाहिए|
45.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए एक रन ले लिया|
45.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|
45.3 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर बल्लेबाज़ ने हवा में स्वीप शॉट खेला| हवा में गई गेंद लेकिन नो मेंस लैंड में जा गिरी| इसी बीच बल्लेबाजों ने एक रन ले लिया|
45.2 ओवर (1 रन) डायरेक्ट हिट लेकिन तेज़ी से क्रीज़ में पहुँच गए थे बल्लेबाज़!! लेग बाई के रूप में आया एक रन!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना चाहा| बल्ले पर नहीं आई गेंद और पैड्स को लगाकर शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गई जहाँ से लेग बाई के रूप में बल्लेबाजों ने एक रन ले लिया| फील्डर ने वहां पर गेंद उठाकर नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया और गेंद सीधा स्टंप्स को जा लगी लेकिन अम्पायर ने बताया कि बल्लेबाज़ आसानी से क्रीज़ में आ गए थे|
45.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! फुलटॉस डाली गई गेंद पर शार्दूल ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|