34.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! बैक फुट से गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
34.5 ओवर (1 रन) आगे आकर बल्लेबाज़ ने गेंद पर कवर्स की तरफ इनसाइड आउट शॉट खेला, एक रन मिला|
34.4 ओवर (0 रन) कवर की ओर पुश किया लेकिन रन नहीं मिल सका|
34.3 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर खेलकर एक रन लिया|
34.2 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
34.1 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
33.6 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रहकर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
33.5 ओवर (0 रन) शानदार फील्डिंग मिड ऑफ पर मौजूद खिलाडी से देखने को मिला| अपनी टीम के लिए उन्होंने कुछ रन बचा लिया है यहाँ पर| आगे आकर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर शॉट लगाया| फील्डर ने वहां पर अपने दाँए ओर डाईव लगाकर और गेंद को फील्ड किया| रन का मौका नहीं बन सका|
33.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
33.3 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|
33.2 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
33.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! लेग साइड की ओर बल्लेबाज़ ने गेंद को पुश किया| गैप में गई गेंद जहाँ से एक रन मिल गया|
32.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस बार बैक फुट से गेंद को पंच किया और गैप से एक रन हासिल किया|
32.5 ओवर (1 रन) सिंगल के जडेजा ने खोला अपना खाता| सधे बल्ले से सामने की तरफ गेंद को खेला और एक रन हासिल किया|
रवींद्र जडेजा अब क्रीज़ पर बल्लेबाज़ी के लिए आयेंगे…
32.4 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! भारत की आधी टीम अब पवेलियन की ओर लौटती हुई!! 45 रनों की साझेदारी का हुआ अंत!! शाकिब अल हसन के हाथ लगी पहली विकेट| सूर्यकुमार यादव 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने पैर निकलकर मिड विकेट की ओर स्वीप शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन धीमी गति की गेंद पर चकमा खा बैठे| बल्ला गेंद आने से पहले चला बैठे स्काई और बीट हो गए| बॉल सीधा ऑफ स्टंप को जा लगी| शाकिब ने विकेट लेने के बाद मनाया जश्न| 139/5 भारत|
32.3 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
32.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! कट शॉट खेलने गए थे लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हो सका| लिटन दास ने गेंद को अपने दस्तानों में लिया|
32.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर स्वीप शॉट लगाकर एक रन लिया|
31.6 ओवर (0 रन) बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
31.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया|
31.4 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को कवर्स की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए|
31.3 ओवर (1 रन) हवा में गेंद लेकिन नो मेंस लैंड में जा गिरी गेंद!! बाल-बाल बचे शुभमन गिल यहाँ पर!! आगे आकर स्पिन गेंद को गिल ने लेग साइड की ओर खेलना चाहा| बल्ले का लीडिंग एज लेकर गेंद डीप कवर की ओर हवा में गई| शॉर्ट कवर से उल्टा भागकर फील्डर ने कैच करने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनके पकड़ से काफी दूर जा गिरी| इसी बीच गिल ने एक रन ले लिया|
31.2 ओवर (1 रन) लो फुलटॉस गेंद को बल्लेबाज़ ने शॉर्ट फाइन लेग की ओर स्वीप करते हुए एक रन लिया|
31.1 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
30.6 ओवर (2 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को स्काई ने मिड विकेट की ओर स्वीप शॉट लगाना चाहा| गेंद टप्पा खाकर धीमी आई और बल्ले का टॉप एज लेकर स्क्वायर लेग की ओर नो मेंस लैंड में गई जहाँ से बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन ले लिया|
30.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
30.4 ओवर (0 रन) बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
30.3 ओवर (0 रन) बैक फुट से गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
30.2 ओवर (4 रन) चौका!!! स्काई का आत्मविश्वास इस शॉट के बाद बढ़ जाएगा!! हलके हाथों से खेला गया शॉट| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर गेंद को अपने तक आने दिया और आखिरी समय में उसे थर्ड मैन की तरफ गाइड किया| गैप में गई बॉल सीधा थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए|
30.1 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|