44.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!
44.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|
44.4 ओवर (2 रन) दुग्गी!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन ले लिया|
44.3 ओवर (1 रन) बैकफुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|
44.2 ओवर (1 रन) यॉर्कर लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर हलके हाथों से खेलकर एक रन लिया|
44.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! कट शॉट खेलने गए थे लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हो सका| राहुल ने गेंद को अपने दस्तानों में लिया|
43.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|
43.5 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर की तरफ जाने दिया|
43.4 ओवर (1 रन) क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
43.3 ओवर (1 रन) फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|
43.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया|
43.1 ओवर (4 रन) चौका!! नासुम अहमद के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए|
42.6 ओवर (4 रन) चौका! शानदार प्लेसमेंट| बल्लेबाज़ ने गेंदबाज़ की गति का इस्तेमाल करते हुए गेंद को थर्ड मैन की ओर गाइड कर दिया और चार रन बटोरे|
42.5 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
42.4 ओवर (2 रन) दुग्गी!! फुल लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन ले लिया|
42.3 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
42.2 ओवर (4 रन) चौका! दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं| क्रीज़ में रहकर बल्लेबाज़ ने इसे कवर्स की ओर पंच किया और चौका बटोरा|
42.1 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर 2 रन लिया|
41.6 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! खूबसूरत शॉट बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला यहाँ पर!! ऑफ़ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाया और पॉइंट की ओर कट शॉट खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| बॉल गई सीधे टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
41.5 ओवर (0 रन) अरे वाह!!! पड़कर काँटा बदला गेंद ने और बल्लेबाज़ को चारो खाने चित कर दिया| बाहरी किनारे को छोड़ती हुई कीपर के दस्तानों में प्रस्थान कर गई गेंद|
41.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! इस बार कवर ड्राइव किया गया लेकिन तीस गज के घेरे के अंदर गेंद को फील्ड कर लिया गया| रन का मौका नहीं बन पाया|
41.3 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को बढ़िया ढंग से छोड़ा| कोई रन नहीं होगा इस गेंद पर|
मेहदी हसन अब क्रीज़ पर बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं…
41.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! शमी आये विकेट लाये| बड़ा झटका यहाँ पर बांग्लादेश टीम को लगता हुआ!! सेट बल्लेबाज़ तौहिद हृदय 54 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! मोहम्मद शमी के हाथ लगी दूसरी विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| गेंद टप्पा खाकर तेज़ गति के साथ बल्ले के स्टीकर के पास लगकर हवा में गई| फील्डर तिलक वर्मा उसके नीचे आए और आसान सा कैच पकड़ा| 193/7 बांग्लादेश|
41.1 ओवर (0 रन) इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|
40.6 ओवर (0 रन) लेग साइड की ओर गेंद को अहमद ने खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
40.5 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
40.4 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना बेहतर समझा|
40.3 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
40.2 ओवर (4 रन) चौका!!! नासुन अहमद के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए|
40.1 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|