…दूसरी पारी, रन चेज़…
इसी दौरान भारतीय टीम के लिए शार्दूल ठाकुर ने 3 विकेट निकाला जबकि मोहम्मद शमी के हाथ 2 विकेट आई| वहीँ प्रसिद्ध कृष्णा, रवींद्र जड़ेजा और अक्षर पटेल ने 1-1 सफलता अपने नाम किया| हालाँकि आज हमें भारत की ओर से काफी कैच ड्रॉप और मिसफील्ड होता हुआ दिखाई दिया जो रोहित की सेना के लिए बेहतर संकेत नहीं है| ऐसे में अब देखना होगा कि कौन सी टीम के हाथ जीत लगती है और किसे मिलती है निराशा| तो इन सभी सवालों के जवाब पाने के लिए बने रहिये रन चेज़ में हमारे साथ|
जिसके बाद जडेजा ने आकर अपने वनडे का 200वां शिकार शमीम हुसैन (1) को बनाया और बांग्लादेश को छठा झटका दे दिया| वहीँ तौहीद को शमी ने अपनी रफ़्तार से चकमा देते हुए कैच आउट कर दिया| ऐसे में नासुम अहमद (44) ने फिर बड़े-बड़े शॉट लगाने की ज़िम्मेदारी उठाई और चौके छक्के लगाना शुरू कर दिया| वहीँ बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर नासुम आउट हो गए| अंत में मेहदी हसन (29) के साथ मिलकर तंजीम हसन (14) ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी टीम के स्कोर को 265 रनों तक पहुँचाया|
ऐसे में बांग्लादेश की टीम मुशकिलों में नज़र आ रही थी तभी मैदान पर आए कप्तान शाकिब अल हसन (80) ने संभलकर खेलना शुरू कर दिया और अपना अर्धशतक भी पूरा करते हुए धीरे-धीरे स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ने लगे| वहीँ उनका पूरा साथ देते हुए तौहीद हृदय (54) ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया| इसी बीच दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 101 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी करते हुए अपनी टीम के स्कोर को 155 के पार ले गए| ऐसे में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने आज के सबसे सफ़ल गेंदबाज़ शार्दूल ठाकुर के हाथ में गेंद थमाई और उन्होंने आते ही शाकिब को पवेलियन का रास्ता दिखाया|
कप्तान ने खेली कप्तानी पारी!! तो अंत में लोअर ऑडर के बल्लेबाजों ने दिखाया अपने बल्ले से जलवा!! इसी बीच पहले कप्तान शाकिब अल हसन ने तूफानी अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की तो बाद में तौहीद हृदय ने भी अर्धशतकीय पारी खेली| वहीँ अंत में नासुम अहमद ने भी 44 रनों का योगदान दिया| जिसके दम पर बांग्लादेश ने भारतीय टीम के सामने 266 रनों का लक्षा खड़ा किया| टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई बांग्लादेश टीम को पहला झटका लिटन दास (0) के रूप में जल्दी लग गया| जिसके बाद विकटों के गिरने का सिलसिला बरकरार हो गया और 60 रनों के अंदर ही शाकिब की सेना ने अपने टॉप चार बल्लेबाजों को गंवा दिया|
49.6 ओवर (4 रन) चौका! फुल बॉल पर एक खूबसूरत शॉट और कमाल की फिनिश बांग्लादेश की तरफ से हुई है| इनफील्ड के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की| इसी के साथ 265 रनों पर बांग्लादेश की पारी हुई समाप्त यानी अब भारत के सामने 266 रनों का लक्ष्य रखा गया है|
49.6 ओवर (1 रन) वाइड! ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ऑफ़ स्टम्प पर शफल कर गए थे और उनके बल्ले के पास से गई गेंद| वाइड का इशारा कर दिया गया|
49.5 ओवर (1 रन) बाई के रूप में आया सिंगल!! बाउंसर डाली गई थी गेंद| बल्लेबाज़ के ऊपर से कीपर के पास निकली जहाँ से एक रन भाग लिया|
49.4 ओवर (4 रन) चौका! बैक ऑफ़ लेंथ गेंद को मिड ऑफ़ के ऊपर से खेल दिया और चार रन हासिल किये| शॉट बढ़िया था और एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंची बल्लेबाज़ी टीम|
49.3 ओवर (1 रन) एक और स्लोवर बॉल!! जड़ में डाली गई| लॉन्ग ऑन की तरफ उसे खेला| जडेजा ने उसे फील्ड किया| एक ही रन मिल पाया|
49.2 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! प्ले एंड मिस!! दूर से गेंद पर बल्ला चलाया लेकिन बीट हो गए| कोई रन नहीं हुआ|
49.1 ओवर (1 रन) लैप शॉट का प्रयास| लो फुल टॉस गेंद| ठीक तरह से बल्ले पर नाह ले पाए| लेग साइड पर गई गेंद| एक ही रन मिला|
48.6 ओवर (2 रन) दुग्गी!! मिड विकेट बाउंड्री पर स्काई ने अपने जूतों से चौका जाने से रोका| टीम के लिए दो रन बचाए| गिल ने भी डाईव लगाई थी लेकिन वो बॉल से दूर रह गए थे| अंत में दो ही रन मिला|
48.6 ओवर (1 रन) वाइड! लैप शॉट लगाने गए थे लेकिन शार्दूल ने बाउंसर डाल दी| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया है|
48.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! कैच की अपील थी लेकिन अम्पायर सहमत नहीं दिखे| गेंदबाज़ वापिस अपने रन अप पर गए| रूम बनाकर शॉट लगाने गए थे जहाँ बल्ले पर गेंद को नहीं ले पाए|
48.4 ओवर (1 रन) इस बार स्लोवर बॉल पर सिंगल हासिल किया| इस बार कलाईयों का इस्तेमाल करते हुए लेग साइड से सिंगल लिया|
48.3 ओवर (6 रन) छक्का! खड़े-खड़े सामने की तरफ पुल शॉट लगाया| लॉन्ग ऑन बाउंड्री के ठीक आगे ईशान ने उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे और बॉल उनके ऊपर से निकल गई छह रनों के लिए|
48.2 ओवर (0 रन) शॉर्ट बॉल बाउंसर!! बल्लेबाज़ को छोड़ते हुए कीपर के पास गई| कोई रन नहीं हुआ|
48.1 ओवर (1 रन) एक और क्विक सिंगल!! बैकफुट से कवर्स की तरफ गेंद को पंच किया और फील्डर के आगे से एक रन बटोर लिया|
47.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| ऑफ़ साइड पर गेंद को खेला और गैप से एक रन भाग लिया| कसा हुआ ओवर भारत की तरफ से आता हुआ|
47.5 ओवर (1 रन) एक और सिंगल यहाँ पर आता हुआ| थर्ड मैन की तरफ इस गेंद को कट कर दिया और डीप से एक रन बटोर लिया|
47.4 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने लेट कट करते हुए डीप पॉइंट बाउंड्री से सिंगल बटोरा|
47.3 ओवर (1 रन) सिंगल, आगे निकलकर मिड ऑन की ओर पंच करते हुए एक रन हासिल किया|
47.2 ओवर (0 रन) आउट!! प्ले डाउन!! पहली विकेट प्रसिद्ध कृष्णा के नाम| 45 रनों की साझेदारी का हुआ अंत| 44 रन बनाकर नासुम अहमद लौटे पवेलियन| इस बार भाग्य ने बल्लेबाज़ का साथ नहीं दिया और धीमी गति की गेंद से चकमा खा गए| ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद| स्लाइस करना चाहते थे उसे लेकिन इन साइड एज लेकर सीधा लेग स्टम्प की तरफ आई और उससे टकरा गई| खुद से काफी निराश होते हुए वापिस लौटे बल्लेबाज़| 238/8 बांग्लादेश|
47.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! टैप एंड रन| गली की दिशा में इस गेंद को टैप किया और तेज़ी से एक रन भाग लिया|
46.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सस्ते ओवर की समाप्ति| महज़ 5 रन इस ओवर से आये| विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने समझदारी के साथ डिफेंड कर दिया| शार्दूल ने उसे फील्ड किया| 237/7 बांग्लादेश|
46.5 ओवर (0 रन) स्लोवर बाउंसर!! पुल मारने गए थे बल्लेबाज़ लेकिन गेंद की लाइन और उछाल से चकमा खा गए| रन का मौका नहीं बन सका|
46.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद| फिर से धीमी गति की गेंद से बल्लेबाज़ को पूरी तरह से चकमा दे दिया| कोई रन नहीं हुआ|
46.3 ओवर (4 रन) चौका! खराब गिर गई ये गेंद लेग स्टम्प की लाइन के बाहर| बल्लेबाज़ ने उसे फाइन लेग की तरफ फ्लिक किया, फील्डर ने घेरे के अंदर इस वजह से गैप मिला और चौका निकल गया|
46.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! स्लोवर गेंद से बल्लेबाज़ को चकमा दिया| बड़ा शॉट लगाने गए लेकिन मिस हो गए|
46.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! पटकी हुई गेंद पर पुल शॉट लगाया गया मिड विकेट की तरफ जहाँ से एक रन मिल पाया|
45.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
45.5 ओवर (2 रन) दुग्गी!! डीप पॉइंट बाउंड्री पर ईशान ने अपने दायें ओर भागते हुए आये और सीमा रेखा पर डाईव लगाते हुए गेंद को चार रनों के लिए जाने से रोका| बढ़िया कट शॉट यहाँ पर खेला गया था जहाँ से दो ही रन मिले|
45.4 ओवर (1 रन) एक और यॉर्कर शमी द्वारा| इस बार सामने की तरफ गेंद को खेला और डीप से एक रन हासिल किया|
45.3 ओवर (0 रन) बाउंसर के बाद यॉर्कर| कवर्स की तरफ उसे ड्राइव तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
45.2 ओवर (4 रन) टॉप एज और चौका! कीपर के सर के ऊपर से निकल गई गेंद और सीमा रेखा के पार चली गई चार रनों के लिए| बाउंसर गेंद पर पुल शॉट मारने गए थे जहाँ टॉप एज लगा और बाउंड्री हासिल हुई|
45.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! इस बार बैक फुट से गेंद को कवर्स की तरफ पंच किया, एक रन मिल गया|