19.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं|
19.5 ओवर (4 रन) चौका! एक भरसक प्रयास था डीप स्क्वायर लेग बाउंड्री पर स्काई द्वारा लेकिन बॉल को रोक नहीं पाए| हाथों से लगने के बाद गेंद सीधा सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| इस गेंद पर स्वीप शॉट शाकिब द्वारा लगाया गया था जहाँ से चार रन मिल गया|
19.4 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
19.3 ओवर (1 रन) इस बार कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|
19.2 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
19.1 ओवर (0 रन) टाईट लाइन पर डाली गई गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने डिफेंड करते हुए सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|
18.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस बार पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
18.5 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! पॉइंट की ओर गेंद को कट किया, फील्डर वहां मौजूद| कोई रन नहीं हो सका|
18.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद| इस बार फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
18.3 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
18.2 ओवर (0 रन) कैच ड्रॉप!! काफी टफ चांस था यहाँ पर| कीपर राहुल उसे अपने दस्तानों में लेने गए लेकिन किनारा लेकर तेज़ हुई गेंद और उनके सीने पर जा लगी और दूर निकल गई| काफी मुश्किल मौका था यहाँ पर जो लपका नहीं गया| आगे से टर्न हुई थी बॉल जो आउट साइड एज लेकर कीपर की तरफ चली गई थी|
18.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|
17.6 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की अपील!! अम्पायर सहमत नहीं| इन साइड था एज इस वजह से अम्पायर ने इसे नकार दिया| बाल-बाल बचे बल्लेबाज़ तौहीद| टर्न अंदर आई बॉल, बल्ले को किस करते हुए पैड्स को जा लगी थी| फील्डिंग टीम ने रिव्यु लेने का नहीं सोचा|
17.5 ओवर (0 रन) शार्प टर्न!! बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
17.4 ओवर (1 रन) एक और बार गैप में गेंद को ढकेला और सिंगल पूरा किया| अक्षर के खिलाफ जोखिम नहीं उठा रहे हैं बल्लेबाज़|
17.3 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
17.2 ओवर (0 रन) ये बढ़िया गेंद है अक्षर के द्वारा| अच्छी गति से डाल रहे हैं| इस गेंद पर उछाल भी देखने को मिली है| अंत में उसे लीव कर दिया|
17.1 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
16.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ तिलक के एक सस्ते ओवर की हुई समाप्ति| शरीर पर आई गेंद को बल्लेबाज़ ने टर्न के साथ लेग साइड पर खेला| गैप नहीं ढून्ढ पाए| 68/4 बांग्लादेश|
16.5 ओवर (0 रन) इस बार फ्लाईटेड गेंद पर आखिरी समय तक जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया| फील्डर ने उसे रोका| रन नहीं हुआ|
16.4 ओवर (1 रन) एक और सिंगल यहाँ पर हासिल होता हुआ| बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
16.3 ओवर (1 रन) इस बार ऑफ़ स्टम्प लाइन से अंदर की तरफ लाइ गेंद| बैकफुट से उसे कवर्स की तरफ पंच कर दिया एक रन के लिए|
16.2 ओवर (1 रन) इस बार विकेट लाइन की गेंद को सीधे बल्ले से सामने की तरफ ड्राइव कर दिया| गैप से एक रन हासिल कर लिया|
16.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्पिन के साथ की है शुरुआत| शाकिब ने उसे पढ़ा और डिफेंड कर दिया|
तिलक वर्मा अपने डेब्यू गेम में गेंदबाजी करने आये हैं…
15.6 ओवर (0 रन) इस बार कवर ड्राइव किया गया लेकिन तीस गज के घेरे के अंदर गेंद को फील्ड कर लिया गया| कोई रन नहीं यहाँ पर हो पायेगा| 65/4 बांग्लादेश|
15.5 ओवर (0 रन) आर्म बॉल!! विकटों के बीच से रूम बनाकर कट किया पॉइंट की तरफ जिसे फील्डर ने रोक दिया| थोड़ा अगर लेट होते बल्लेबाज़ तो बोल्ड होने की संभावना बन सकती थी|
15.4 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड ऑन की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
15.3 ओवर (1 रन) मिड फील्ड| शॉर्ट कवर्स पर फील्डर गेंद को पकड़ने गए लेकिन उनके नीचे से निकल गई| डीप से एक रन हासिल किया|
15.2 ओवर (0 रन) टाईट लाइन पर डाली गई गेंद जिसे बल्लेबाज़ तौहिद ने डिफेंड करते हुए सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|
15.1 ओवर (1 रन) टर्न हुई गेंद| पैड्स पर थी जिसे ऑन साइड पर शाकिब ने मोड़ा और गैप से एक रन बटोर लिया| सुलझी हुआ क्रिकेट खेल रहे हैं|