मैच गंवाकर बात करने आए पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने बताया कि टॉस जीतकर मैंने गेंदबाज़ी करने का सोचा था जो सही साबित नहीं हो सका| आगे बाबर ने कहा कि हमारे गेंदबाजों ने अपना बेस्ट देने का प्रयास किया लेकिन भारत की बल्लेबाज़ी काफी बेहतर हुई है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हमने शुरुआत से ही विकटों को गंवाना जारी रखा और साझेदारी बनाने में भी असफल रहे जिसके कारण हमने मुकाबले में शिकस्त मिली है|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ…
मैच को रिज़र्व डे पर ले जाया गया जहाँ विराट कोहली (122) और केएल राहुल (111) का क्लासिक शतक दिखा जिसकी बदौलत पाकिस्तान के सामने 357 रनों का विशाल लक्ष्य रखा गया| बाबर आज़म के फॉर्म को देखते हुए मुकाबला कड़ा होने की सम्भावना थी लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने ऐसा बिलकुल भी नहीं होने दिया| बुमराह और सिराज ने बल्लेबाजों पर शुरुआत से ही दंबाव बनाए रखा और अपनी स्विंग गेंदों से उन्हें चकमा देते चले गए| इसके बाद जस्सी ने विकेटों का खाता खोला और उसके बाद हार्दिक और शार्दूल भी इसमें उनका साथ देते हुए दिखे| लेकिन फिर आया कुलदीप यादव नामक तूफ़ान जिसने पाकिस्तानी मध्यक्रम को पूरी तरह से धराशाई कर दिया| इस दौरान कुलदीप इ अपना एक और पंजा हासिल किया और चोट के चलते हारिस और नसीम बल्लेबाज़ी करने नहीं आ सके इस वजह से टीम इंडिया के नाम एक बड़ी जीत दर्ज हो गई|
बहरहाल अगर इस मुकाबले पर एक छोटी सी झलक डालें तो दो दिनों तक चलने वाला ये एकदिवसीय मुकाबला भारतीय टीम और फैन्स को काफी ख़ुशी के पल देकर गया होगा| टॉस गंवाने के बाद रोहित की सेना ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एक अलग अंदाज़ में पारी की शरूआत की| दोनों सलामी बल्लेबाजों ने डटकर पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाजों का सामना किया और उनके खिलाफ बड़े शॉट्स लगाए| पहले विकेट के लिए रोहित और गिल की जोड़ी ने 121 रन बनाये और फिर उनके विकेट के पतन के बाद विराट और राहुल ने पारी को सम्भाला और फिर आई बारिश|
इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में भारत ने सिर्फ बल्लेबाज़ी की थी और बारिश की वजह से गेंदबाजी नहीं कर पाए थे लेकिन आज गेंदबाजों को पाकिस्तानी बल्लेबाजों के सामने पूरा मौका मिला और उन्होंने अपना दम खम दिखाया| वहीँ पाकिस्तानी खैमे के लिए उनके कुछ खिलाड़ियों का चोटिल होना अच्छा संकेत नहीं है| नसीम शाह, शाहीन अफरीदी और फिर आगा सलमान क्या चोट से अगले मुकाबले में वापसी करेंगे ये भी एक बड़ा सवाल होगा|
ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ियों की फिटनेस का कड़ा इम्तेहान होने वाला है| लेकिन उससे पहले जिस तरह से इस मुकाबले में भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंदी को आड़े हाथ लेते हुए शानदार प्रदर्शन किया और बड़ी जीत हासिल की है वो उनके आत्मविश्वास में काफी बढ़ोतरी करेगा| विराट रन मशीन कोहली ने एक दबाव भरे मुकाबले में शतक लगाकर बताया कि क्यों उन्हें दुनिया का सबसे बड़ा बल्लेबाज़ माना जाता है वहीँ साथ में केएल राहुल ने जिस तरह से छह महीने के बाद चोट से वापसी करते हुए शतक जड़ा है उससे टीम इंडिया के खैमे को काफी राहत मिली होगा|
टीम इंडिया विजई!!! रिकॉर्ड तोड़ जीत मेन इन ब्लू के हाथ लगी| एकदिवसीय क्रिकेट में भारत की रनों के मामले में पाकिस्तान के विरुद्ध सबसे बड़ी जीत है ये| आज यहाँ पर पाकिस्तान को दी है 228 रनों की करारी शिकस्त| दो महत्वपूर्ण अंक सुपर फोर राउंड में अपने नाम किया है साथ ही साथ एक बड़ी जीत के चलते नेट रन रेट में भी कमाल का इजाफा हुआ है| वहीँ अब इस जीत के बाद भारत को इसी मैदान पर श्रीलंका से अगला मुकाबला खेलना है जिसके लिए उनके पास अधिक समय नहीं होगा|
31.6 ओवर (0 रन) आउट!! प्ले डाउन!! इसी के साथ भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से शिकस्त दी है!! कुलदीप यादव ने अपने वनडे करियर का दूसरा फाई फ़ार भी हासिल कर लिया!! फहीम अशरफ 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे| पाकिस्तान टीम के दो बल्लेबाज़ जो चोट के कारण मैदान पर बल्लेबाज़ी करने नहीं उतरें| जिसके वजह से भारत को जीत हासिल हो गई है| गुड लेंथ पर डाली गई गूगली गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डिफेंड करने का प्रयास किया| गेंद की गति क समझ नहीं पाए बल्लेबाज़| इसी बीच बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद सीधा स्टंप्स को जा लगी| गेंदबाज़ ने विकेट हासिल करने के बाद सभी खिलाड़ियों के साथ अपनी ख़ुशी ज़ाहिर की| इसी दौरान भारतीय टीम के हाथ लगती पाकिस्तान के खिलाफ़ सबसे बड़ी जीत|
31.5 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की हुई हलकी सी अपील, अम्पायर सहमत नहीं दिखे| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना चाहा| बल्ले पर नहीं आ गेंद और सीधा पैड्स को जा लगी| गेंदबाज़ ने अपील की| अम्पायर ने मना कर दिया|
31.4 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
31.3 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|
31.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! शाहीन अफरीदी के बल्ले से आता हुआ पहला बड़ा शॉट!! लेग स्टंप पर जाकर बल्लेबाज़ ने जगह बनाया और आगे डाली गई स्पिन गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर पॉवर के साथ शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
31.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! रिवर्स स्वीप शॉट खेलने गए थे लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हो सका| राहुल ने गेंद को अपने दस्तानों में लिया|
30.6 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्लिक करना चाहा| गेंद टप्पा खाकर अंदर की ओर आई और पैड्स को जा लगी| रन का मौका नहीं बन सका|
30.5 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
30.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर कट शॉट लगाया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
30.3 ओवर (0 रन) ओवरपिच गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर ड्राइव किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
30.2 ओवर (2 रन) दुग्गी!! इस बार पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद| फ्लिक किया उसे और मिड विकेट से दो रन हासिल कर लिया|
30.1 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की शुरुआत| तेज़ रफ़्तार से अंदर आती गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| रन का कोई मौका नहीं बन पायेगा|