24.6 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|
24.5 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ पाकिस्तान टीम का 100 रन पूरा हुआ!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर खेलकर एक रन लिया|
24.4 ओवर (0 रन) बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
24.3 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
24.2 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|
24.1 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
ड्रिंक्स ब्रेक!! 24 ओवर की समाप्ति के बाद 96/5 पाकिस्तान| लक्ष्य से अभी भी 261 रन दूर| शानदार बल्लेबाज़ी के बाद टीम इंडिया की आग उगलती गेंदबाजी के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाज़ पूरी तरह से ढेर होते हुए नज़र आये हैं| बाबर से टीम को उम्मीद थी लेकिन हार्दिक ने उनका भी सस्ते में काम तमाम किया था जिसके बाद टीम पूरी तरह से बैकफुट पर चली गई है| पाकिस्तानी के बल्लेबाज़ी क्रम को पूरी तरह से अपने इशारों पर नचाते हुए नज़र आये हैं भारतीय गेंदबाज़|
शादाब खान नए बल्लेबाज़ अब क्रीज़ पर आयेंगे…
23.6 ओवर (0 रन) आउट!! एलबीडबल्यू!! अम्पायर्स कॉल हो गया यहाँ पर!! भारत को मिली एक और विकेट!!! आगा सलमान 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! कुलदीप यादव के हाथ लगी दूसरी विकेट| आगे डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्वीप करने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले को बीट करती हुई सीधा पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने लिया रिव्यु| जिसके बाद रिप्ले में देखने से पता लगा कि गेंद सीधा लेग स्टंप पर जाकर लग रही थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 96/5 पाकिस्तान|
23.5 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|
23.4 ओवर (0 रन) कवर की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने पुश किया| ईशान किशन ने आकर गेंद को पकड़ा| रन नहीं मिल पाया|
23.3 ओवर (1 रन) आगे डाली हुई गेंद को सलमान ने लेग साइड की ओर स्वीप शॉट लगाया| एक टप्पा खाकर जडेजा के हाथ में गई गेंद| एक रन ही मिल पाया|
23.2 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रहकर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
23.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को इफ्तिखार ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| एक रन ही मिल सका|
22.6 ओवर (2 रन) गुड लेंथ पर पटकी गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर स्कूप शॉट लगाकर 2 रन बटोरा|
22.5 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर ड्राइव किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हो सका|
22.4 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|
22.3 ओवर (1 रन) ओवरपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलकर एक रन लिया|
22.2 ओवर (4 रन) चौका!!! आगा सलमान के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया मिड विकेट की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
22.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! मिसफील्ड शुभमन गिल से हुई और बल्लेबाजों ने एक रन ले लिया| इस बार इफ्तिखार ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पॉइंट की ओर पंच किया और एक रन हासिल किया|
21.6 ओवर (0 रन) बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
21.5 ओवर (0 रन) ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया| कोई रन नहीं मिला|
21.4 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|
21.3 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाना चाहा| गेंद टप्पा खाकर बल्ले के निचले भाग को जा लगी| रन नहीं मिल पाया|
21.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|
21.1 ओवर (0 रन) बैक फुट से गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
ओह!! चोटिल हुए हैं बल्लेबाज़ आगा सलमा| कट गया है सलमान के चेहरे पर और खून भी तुरन्त निकल गया| टीम के डॉक्टर काफी तेज़ी से भागकर मैदान पर आये हैं| इलाज जारी है| हेलमेट लगाकर खेलने में ही समझदारी होगी|
20.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी बीच आगा सलमान के चेहरे पर गेंद जा लगी है| ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट लगाना चाहा| गेंद टप्पा खाकर बल्ले का लीडिंग एज लेती हुई सीधा बल्लेबाज़ के चेहरे पर लगी| इसी बीच तुरन्त फ़िजियो भागकर मैदान में आए हैं| ऐसे में हम उम्मीद करते हैं कि उन्हें ज़्यादा चोट न लगी हो और वो बल्लेबाज़ी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हों|
20.5 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला|
20.4 ओवर (0 रन) बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला| कोई रन नहीं हुआ|
20.3 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ की ओर इस बार बल्लेबाज़ ने खेलकर सिंगल लिया|
20.2 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
20.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|