29.6 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया एक रन!!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्लिक करने का प्रयास किया| गेंद की गति और उछाल से बीट हो गए बल्लेबाज़| इसी बीच बॉल सीधा थाई पैड्स को लगकर लेग साइड की ओर गई जहाँ से एक रन मिल गया| 30 ओवर के बाद 137/4 बांग्लादेश|
29.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
29.4 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर पुल शॉट लगाया और एक रन लिया|
29.3 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
29.2 ओवर (0 रन) डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिली|
29.1 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
28.6 ओवर (4 रन) चौका!!! किस्मत ने दिया बल्लेबाज़ का साथ| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर कट शॉट लगाना चाहते थे| गेंद टप्पा खाकर नीची रही और अंदर की ओर तेज़ से आई जिसके बाद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए|
28.5 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर ने नकारा!! गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने आगे आकर डिफेंड करना चाहा| गेंद की गति से चकमा खा गए शाकिब और बॉल पैड्स को जा लगी| रन का मौका नहीं मिल सका|
28.4 ओवर (1 रन) इस बार अंदरूनी किनारा लगा लेकिन गैप में निकल गई गेंद फाइन लेग की ओर एक रन के लिए|
28.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर कट किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
28.2 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
28.1 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
27.6 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करने का मन बनाया|
27.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर कट शॉट लगाया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
27.4 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
27.3 ओवर (0 रन) इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|
27.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर फाइन लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
27.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|
26.6 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|
26.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया|
26.4 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
26.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
26.2 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
26.1 ओवर (0 रन) बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
25.6 ओवर (6 रन) छक्का!!! एक और बड़ा शॉट शाकिब अल हसन के बल्ले से आता हुआ!! आगे आकर गेंद की लाइन को समझा और बड़ा शॉट मिड विकेट की ओर लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| अब धीरे-धीरे आक्रामक रुख अपना रहे हैं शाकिब|
25.5 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद और बल्ले का सही ताल मेल नहीं हो सका और पैड्स शरीर को लगकर थर्ड मैन की ओर गई| रन नहीं मिल सका|
25.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! इसी के साथ शाकिब अल हसन ने अपने वनडे करियर का एक और अर्धशतक पूरा कर लिया!! काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी स्टैंड्स में छह रनों के लिए| ड्रेसिंग रूम से उनके लिए तालियाँ बजती हुई|
25.3 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
25.2 ओवर (2 रन) एक और दुग्गी!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर स्वीप शॉट लगाया और 2 रन लिया|
25.1 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर स्कूप शॉट लगाया| गैप में गई गेंद जहाँ से 2 रन मिल गया|