39.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया| भारत को जीत के लिए 60 गेंद पर 78 रन चाहिए|
39.5 ओवर (2 रन) शॉर्टपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर खेलकर 2 रन ले लिया|
39.4 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
39.3 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
39.3 ओवर (1 रन) वाइड! डाउन द लेग| बल्लेबाज़ की पहुंच से बहुत दूर| कीपर तक गई| अम्पायर ने बाहें फैलाई और वाइड करार दिया|
39.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|
39.1 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
38.6 ओवर (1 रन) नॉट आउट!!! बाल-बाल बचे बल्लेबाज़ यहाँ पर!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर खेलकर तेज़ी से एक रन लेने भागे| फील्डर ने गेंद को उठाकर स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया और बॉल सीधा स्टंप्स को जा लगी| फील्ड अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा| रिप्ले में चेक करने के बाद पता लगा कि बल्लेबाज़ क्रीज़ में आ गए थे तब बॉल स्टंप्स को लगी थी| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| एक रन मिल गया यहाँ पर|
38.5 ओवर (4 रन) चौका!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर गिल के बल्ले से आती हुई!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
38.4 ओवर (4 रन) चौका!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल गैप में टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
38.3 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
38.2 ओवर (2 रन) दुग्गी!! इसी के साथ शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर का पांचवां अर्धशतक पूरा किया!! शानदार पारी अपनी टीम के लिए गिल यहाँ पर खेल रखे हैं!! ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हलके हाथों से खेलकर 2 रन लिया|
38.1 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर 1 रन लिया|
37.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! ओह अतिरिक्त उछाल!! ये गेंद पड़ने के बाद कुछ इस अंदाज़ में उछली कि बल्लेबाज़ भी उसे समझ नहीं पाए| कीपर ने इसे अपने दस्तानों में लिया| 72 गेंद 95 रनों की दरकार है|
37.5 ओवर (1 रन) पंच शॉट!! शॉर्ट कवर्स की तरफ उसे खेला| फील्डर से ज्यादा दूर नहीं थी गेंद लेकिन एक रन का मौका बन गया|
अक्षर पटेल यहाँ पर बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं…
37.4 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! भारत को लगा छठा झटका!! मुस्तफिजुर रहमान के हाथ लगी पहली विकेट!! रवींद्र जडेजा 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पॉवर के साथ शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर धीमी आई और बल्ला पहले चल गया| जिसके कारण गेंद की लाइन से बीट हो गए जडेजा| इसी बीच बॉल सीधा मिडिल स्टंप्स पर जा लगी| गेंदबाज़ ने विकेट लेने के बाद मनाया जश्न| 170/6 भारत|
37.3 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
37.2 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
37.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! शुभमन गिल अब अपने शतक से 2 रन दूर हैं!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर खेलकर 1 रन लिया|
36.6 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर जडेजा ने खड़े-खड़े डिफेंड कर दिया|
36.5 ओवर (3 रन) तीन रन!!! गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर थर्ड मैन की ओर गई| फील्डर बॉल को पकड़ने भागे| इसी बीच बल्लेबाजों ने तेज़ी से 3 रन ले लिया|
36.4 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर खेलकर एक रन लिया|
36.3 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
36.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर कट किया| फील्डर के पास एक टप्पा खाकर गई गेंद| रन का मौका नहीं मिल सका|
36.1 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|
35.6 ओवर (6 रन) छक्का! एक और बार इस ओवर में गिल ने क़दमों का इस्तेमाल किया और सामने की तरफ बड़ा शॉट लगाया| बल्ले से लगने के बाद सीधा लॉन्ग ऑन बाउंड्री के पार काफी दूर जाकर गिरी गेंद छह रनों के लिए| जब बाहर निकल रहे तो इरादा साफ़ करके निकल रहे कि बड़ा शॉट ही लगाना है इस वजह से सफल भी हो रहे हैं|
35.5 ओवर (1 रन) नॉट आउट!!! सही समय पर बल्लेबाज़ ने खुद को क्रीज़ में पहुँचाया!! आगे आकर जडेजा ने गेंद को मिड ऑन की ओर पुश किया और एक रन लेने भागे| फील्डर ने कीपर की ओर थ्रो किया जिधर गिल भाग रहे थे| इसी बीच लिटन दास ने गेंद को पकड़कर स्टंप्स पर लगाया और लेग अम्पायर से रन आउट की अपील करने लगे| फील्ड अम्पायर ने थर्ड अम्पायर का सहारा लिया| रिप्ले में चेक करने के बाद पता लगा कि गिल आसानी से क्रीज़ के अंदर पहुँच गए थे| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| एक रन यहाँ पर मिल गया|
35.4 ओवर (1 रन) फ्लिक किया और मिड विकेट से सिंगल हासिल गया|
35.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! शुभमन गिल के बल्ले से आता हुआ एक और बड़ा शॉट यहाँ पर!! आगे आकर गिल ने गेंद की लाइन को परखा और मिड विकेट की ओर पॉवर के साथ शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर बॉल स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
35.2 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप शॉट लगाया| पॉइंट की ओर गई गेंद| फील्डर वहां मौजूद और रन नहीं आ सका|
35.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|