3.1 ओवर (0 रन) विकेट! बोल्ड शार्दूल ठाकुर|
2.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई सफ़ल ओवर की समाप्ति!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने आगे आकर पॉइंट की ओर खेला| रन नहीं मिल सका|
2.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने देखा और लीव कर दिया|
2.4 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना बेहतर समझा|
2.3 ओवर (0 रन) इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|
2.2 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! इस बार शमी ने अपनी लाइन पकड़ी| बल्लेबाज़ के लिए पकड़कर अंदर की तरफ आई और स्विंग और गति के चलते उन्हें बीट करते हुए पैड्स को जा लगी| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|
2.2 ओवर (1 रन) एक और वाइड! डाउन द लेग| बल्लेबाज़ को छोड़ते हुए कीपर तक गई बॉल| राहुल ने उसे अपने दस्तानों में लिया|
2.2 ओवर (1 रन) वाइड! पहली ही गेंद पर आगे आकर खेलने का प्रयास लेकिन लेग स्टम्प की लाइन से बाहर निकली गेंद| कीपर तक टप्पा खाकर गई| कोई रन नहीं हुआ|
अनामुल हक़ अगले बल्लेबाज़ हैं…
2.1 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! मोहम्मद शमी यु ब्यूटी!!! फ्लैट पिच पर भी इस गेंदबाज़ का जलवा रहता है| भारत के हाथ लगी पहली सफ़लता| लिटन दास शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे| मोहम्मद शमी के हाथ लगी पहली विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई इनस्विंग गेंद पर बल्लेबाज़ ने फ्रंट फुट से डिफेंड कर का प्रयास किया| बॉल टप्पा खाकर अंदर की ओर तेज़ी के साथ आई और लिटन दास को चकमा देती हुई पैड्स को किस करते हुए सीधा ऑफ स्टंप को जा लगी| बल्लेबाज़ पिच को ही देखते रह गए| 13/1 बांग्लादेश|
1.6 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
1.5 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना सही समझा|
1.4 ओवर (4 रन) चौका!! बैक टू बैक बाउंड्री तंजिद हसन के बल्ले से आती हुई!! दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने आगे डाली गई इस गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पंच कर दिया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा पार चार रनों के लिए|
1.3 ओवर (4 रन) चौका!!! तंजिद हसन के बल्ले से आती हुई दूसरी बाउंड्री!! कोई ताक़त नहीं इस शॉट में लगाई| बल्लेबाज़ ने महज़ प्लेसमेंट किया| कवर और मिड ऑफ फील्डर के बीच से होती हुई गेंद सीधा बाउंड्री लाइन के बाहर गई चार रनों के लिए| रोहित उसके पीछे गए लेकिन रोक नहीं पाए|
1.2 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
1.1 ओवर (0 रन) इनस्विंग!! पहली ही गेंद पर शार्दूल से स्विंग देखने को मिली है यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने आगे आकर शॉट लगाना चाहा था लेकिन गेंदबाज़ की स्विंग ने ऐसा करने से रोक दिया|
दूसरे छोर से नई गेंद लेकर शार्दूल ठाकुर आये हैं…
0.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ इस पहले ओवर की हुई समाप्ति| पहली गेंद पर चौका खाने के बाद शमी ने अच्छी वापसी की है| इस बार पैड्स की गेंद पर फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई| कोई रन नहीं हुआ| 5/0 बांग्लादेश|
0.5 ओवर (1 रन) नॉट आउट!! डायरेक्ट हिट लगी लेकिन बल्लेबाज़ सुरक्षित| आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर हलके हाथों से खेलकर रन लेने भागे| इसी बीच ईशान किशन ने गेंद को पकड़ा और सीधा नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| स्टंप्स को जा लगी गेंद जिसके बाद फील्ड अम्पायर ने थर्ड अम्पायर का सहारा लिया| रिप्ले में देखने के बाद थर्ड अम्पायर ने बताया कि बल्लेबाज़ क्रीज़ के अंदर आ गए थे तब गेंद स्टंप्स को लगी थी| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| बल्लेबाज़ को एक रन मिल गया|
0.4 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!!! इस बार ड्राइव किया गेंद को कवर्स की और लेकिन रन नही हुआ|
0.3 ओवर (0 रन) कैच की अपील, अम्पायर ने नकारा!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्लिक करना चाहा| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से थाई पैड्स को लगकर कीपर की ओर गई| गेंदबाज़ ने की अपील, अम्पायर सहमत नहीं दिखाई दिए|
0.2 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
0.1 ओवर (4 रन) चौका!! इसी के साथ हुई मुकाबले की शुरुआत!! तंजिद हसन बाउंड्री लगाकर अपना खाता खोला!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| गैप में गई बॉल, फील्डर उसके पीछे गए लेकिन गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से नहीं रोक सके| मिला चार रन|
राष्ट्रगान के बाद दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ भारत की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि बांग्लादेश के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार तंजीद हसन और लिटन दास के कन्धों पर होगा| वहीँ भारत के लिए पहला ओवर लेकर मोहम्मद शमी तैयार…
…राष्ट्रगान जारी है…
(playing 11 ) बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन) – लिटन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन, एनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन, मेहंदी हसन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान|
(playing 11 ) भारत (प्लेइंग इलेवन) – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा|
टॉस गंवाने के बाद शाकिब अल हसन ने बताया कि हम थोड़ा असमंजस में थे कि क्या करना चाहिए लेकिन जो मिला है उससे खुश हूँ| ये मुकाबले हमारे लिए अहम है क्योंकि इसके बाद वर्ल्ड कप आने वाला है| हम यहाँ पूरी ताक़त के साथ जीतने को देखेंगे| हमने अपनी ग़लतियों से सीख भी ली है|
टॉस जीतकर बात करने आए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| आगे रोहित ने कहा कि हमने इस प्रतियोगिता में अबतक शाम के समय में ज़्यादा बल्लेबाज़ी की नहीं है और हम खुद को इसके लिए तैयार करने को देख रहे हैं| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हमने अपनी टीम में आज के मुकाबले के लिए कुल 5 बदलाव किये हैं|
टॉस – काफ़ी ज्यादा शोरो गुल के बीच सिक्का उछला, भारत ने जीत लिया टॉस और पहले गेंदबाज़ी करने का ही फैसला किया है|
पिच रिपोर्ट – पिच के बारे में बात करने आये दीप दास गुप्ता ने बताया कि ये वही पिच है जिसपर भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हुआ था| उस मुकाबले में भी काफी सारे रन्स बने थे और आज भी वैसा ही कुछ नज़र आ रहा है| विकेट काफी सॉलिड है तो जो भी टॉस जीतेगी वो पहले बल्लेबाज़ी करेगी|
बधाई हो बधाई – टीम इंडिया के लिए युवा तिलक वर्मा को डेब्यू कैप दिया गया है|
फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं…
वहीँ दूसरी तरफ बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन, लिटन दास और मुशफिकुर रहीम अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन कोशिश करेंगे जबकि गेंदबाज़ी में तस्कीन अहमद और शरीफुल इस्लाम अपने गति से भारत के बल्लेबाजों को धराशाई करने को देखेंगे| ऐसे में हमें छक्के और चौके के साथ-साथ रफ़्तार वाली गेंदबाज़ी का भी आनंद उठाने का मौका मिलेगा| तो तैयार हो जाइए एक और दिलचस्प मैच का पूरा मज़ा लेने के लिए हमारे साथ|
हालाँकि अब बात करे दोनों टीमों के खिलाड़ियों की तो जहाँ भारतीय टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या अपने बल्ले से स्कोर करते हुए खुद के आत्मविश्वास को बढ़ाने की कोशिश करेंगे जबकि युवा खिलाड़ियों को भी रोहित मौका देते हुए दिखाई देंगे| वहीँ गेंदबाज़ी में जसप्रीत बुमराह को शायद आराम दिया जा सकता है क्यों कि उनका इस्तेमाल रोहित फ़ाइनल जैसे अहम मुकाबले में करना चाहेंगे|
हैलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले रोमांचक मुकाबले में हमारे साथ!! जहाँ एक तरफ इस एशिया कप से बाहर हो चूकी शाकिब की सेना जीत के साथ घर की ओर वापिस लौटना चाहेगी जबकि भारतीय टीम फ़ाइनल मुकाबले से पहले इस मैच को अभ्यास की तरह खेलती हुई नज़र आएगी| वहीँ मौसम विभागों की माने तो बारिश की आशंकाए इस मैच में भी बताई जा रही है| ऐसे में हम उम्मीद करते हैं कि बारिश का साया दूर-दूर तक इस मुकाबले पर ना पड़े और हमें पूरा मुकाबला देखने को मिले|
…मैच डे…