राहुल द्रविड़ ने बात करते हुए कहा कि
(playing 11 ) भारत (प्लेइंग इलेवन) – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज|
(playing 11 ) श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन) – पथुम निसंका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समारविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दसुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालागे, दुशान हेमंथा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना।
टॉस गंवाने के बाद रोहित शर्मा ने बताया कि हम भी पहले बल्लेबाज़ी ही करना चाहते थे| ये एक ड्राई विकेट है| हमने पिछली बार जब यहाँ खेला था तो हम आत्मविश्वास के साथ उतरे थे| अब हमें गेंदबाज़ी में आक्रामक रूप के साथ उतरना होगा| हम पिछले मुकाबले में लक्ष्य के काफी नज़दीक आ गए थे| इस मुकाबले में 230-240 का स्कोर सही होगा लेकिन हम उन्हें कम से कम स्कोर पर रोकना चाहेंगे| यहाँ दर्शक काफी मात्रा में आते हैं और दोनों ही टीमों के लिए लगभग बराबर का समर्थन रहता है| उम्मीद करते हैं कि आज उन्हें एक कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा| टीम पर कहा कि जिन्हें आराम दिया गया था वो सब वापिस आये हैं और अक्षर पटेल जो चोटिल हुए थे उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर टीम में आये हैं|
टॉस जीतकर बात करने आए श्रीलंका टीम के कप्तान दसुन शनाका ने बताया कि हम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते हैं| आगे शनाका ने बोला कि पिच बल्लेबाज़ी के लिए बेहतर नज़र आ रही है और हम यहाँ पर एक बड़ा टोटल खड़ा करने को देख रहे हैं| मैदान पर आए हुए समर्थकों के बारे में शनाका ने कहा कि पिछले साल हमें इतनी भीड़ नहीं मिल पाई थी लेकिन इस बार हम सच में भाग्यशाली हैं जो हमारा आत्मविश्वास बढ़ाने इतने सारे दर्शक आए हुए हैं| मैं युवाओं से बहुत खुश हूँ ख़ासकर वेलालागे, पथिराना और समारविक्रमा से जिन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाया है| जाते-जाते उन्होंने कहा कि हमने टीम में बस एक बदलाव किया है| थीक्षाना की जगह हेमंथा आये हैं|
टॉस टाइम – कोलोंबो के बीच मैदान पर ट्रॉफी रखी है सामने और अब एक अहम टॉस के लिए रोहित शर्मा और दसुन शनाका एक साथ खड़े हो गए हैं| इसी दौरान काफ़ी ज्यादा शोरो गुल के बीच सिक्का उछला, श्रीलंका ने जीत लिया टॉस और पहले बल्लेबाज़ी करने का ही फैसला किया है|
पिच रिपोर्ट – संजय मान्झ्रेकर यहाँ पर पिच के बारे में बात करने आये और कहा कि आज के इस फाइनल के लिए हमें एक फ्रेश पिच मिली है| पिच नम्बर-5 पर देखने को मिली थी सबसे ज्यादा टर्न लेकिन ये वो पिच नहीं है| आगे कहा कि हाँ ये विकेट भी टर्न को सूट करेगा| थोड़े से क्रैक्स हैं जो स्पिन को मदद देंगे| जाते-जाते बताया कि श्रीलंका को होम एडवांटेज हो सकता है|
फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं…
हालाँकि श्रीलंका की टीम अपनी सरज़मीन पर खुद के समर्थकों के आगे बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करती हुई दिखाई देगी| बल्लेबाज़ी में पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस, सदीरा समारविक्रमा और चरिथ असालंका अपनी टीम के लिए बेहतर बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आएंगे| वहीँ गेंदबाज़ी में कप्तान दसुन शनाका, डुनिथ वेलालागे, कसुन राजिथा और मथीशा पथिराना अपनी गेंदों से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करते हुए दिखाई देंगे| हालाँकि पिछले मुकाबले में महीश थीक्षाना को पैर में कुछ चोट आई थी जिसके कारण उन्हें गेंदबाज़ी करने में भी दर्द हो रही थी| ऐसे में क्या वो अब पूरी तरह से फिट होकर इस फ़ाइनल मैच में खेलते हुए दिखाई देंगे, ये अहम सवाल होगा| खैर अब जो भी हो लेकिन ये तो पक्का है कि दर्शकों के शोर के साथ और चौके-छक्के की बौछार में हमें आनंद काफी आने वाला है| तो तैयार हो जाइए इस फ़ाइनल मैच का पूरा मज़ा उठाने के लिए हमारे साथ| अब देखना ये है कि क्या डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका अपने इस खिताब को अपने ही घर में डिफेंड कर पाएगी या फिर अपने 250वें एकदिवसीय मुकाबले में हिट मैन रोहित शर्मा इसपर कब्ज़ा जमा पायेंगे? अबसे कुछ ही घंटों के बाद ये पता चल जाएगा|
वहीँ अब बात करें इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान हुई बारिश की तो बार-बार आकर बारिश ने मुकाबले में काफी बाधा डाली है और अब फ़ाइनल मैच के दिन भी बारिश होने की संभावना बताई जा रही है| हालाँकि मौसम को देखते हुए इस फ़ाइनल मैच के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है| वैसे तो मेरी और आप सभी की भी यही दुआ होगी कि बारिश का साया दूर-दूर तक इस मुकाबले पर ना पड़े और हमें पूरा मुकाबला देखने को मिले| अब बात करें दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों की तो भारत के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और पिछले मुकाबले के शतकवीर शुभमन गिल से सभी दर्शकों को बड़ी पारी की उम्मीद होगी जबकि गेंदबाज़ी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव श्रीलंकाई बल्लेबाजों को धराशाई करने की कोशिश करेंगे|
जी हाँ दोस्तों, जिस दिन का हमें बेसब्री से इंतज़ार था वो समय अब आ गया है| फ़ाइनल मुकाबले के लिए तैयार है एशिया की दो बेहतरीन टीमें| हाँ हम बात कर रहे हैं एशिया कप के फ़ाइनल मुकाबले की जहाँ रोहित की पलटन के सामने होगी शनाका की सेना| कोलोंबो का मैदान इस रोमांचक मैच का गवाह बनने वाला है| फ़ाइनल का नाम सुनकर ही कितनी खुशी मिलती है लेकिन ख़ुशी तब और भी ज़्यादा बढ़ जाएगी जब घर बैठकर और मैदान में आकर समर्थक अपनी-अपनी टीमों का आत्मविश्वास बढ़ाएंगे| हालाँकि एशिया कप के फाइनल में भारत और श्रीलंका की टीमें 8 बार भिड़ चुकी हैं जिनमें से 5 बार भारत ने जीत दर्ज की है जबकि 3 दफ़ा फ़ाइनल मुकाबलों में श्रीलंका ने पटखनी दी है| ऐसे में इस बार किसके हाथ लगती है ये चमचमाती हुई ट्रॉफी? ये देखना दिलचस्प होगा|
चमचमाती ट्रॉफी है सामने!! कौन करेगा ट्रॉफी पर कब्ज़ा? एशिया कप का फाइनल! खिताबी जंग के लिए दोनों ही टीमें हैं तैयार| टीम इंडिया के नाम है 7 एशिया कप का खिताब जबकि श्रीलंका के ने अबतक कुल 6 बार किया है इसपर कब्ज़ा| अब क्या इन दोनों टीमों के बीच ट्रॉफी जीतने का स्कोर 7-7 से बराबर होगा या फिर भारत एक और जीत के साथ इसमें लीड लेता नज़र आएगा, बस अबसे कुछ ही देर में पता चल जाएगा| वहीँ दोनों ही टीमों की सोच होगी कि पहले एशिया कप पर करें कब्ज़ा और फिर वर्ल्ड कप को करें अपने नाम| तो हैलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका हमारे साथ इस महामुकाबले में जहाँ एशिया पर बादशाहत जंग के लिए भारत और श्रीलंका होंगे आमने सामने|
…मैच डे…