
Laura Wolvaardt गुजरात की टीम में शामिल
Adani Gujarat Giants Beth Mooney: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) में गुजरात जायंट्स को तगड़ा झटका लगा है, टीम की कप्तान बेथ मूनी (Beth Mooney)(चोट के कारण अब WPL से बाहर हो गईं हैं. अब उनकी जगह गुजरात की टीम में लौरा वोल्वार्ड्ट (Laura Wolvaardt) को शामिल किया गया है. साउथ अफ्रीका की लौरा को मूनी के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. बता दें कि मूनी को पहले ही मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ चोट लग गई थी जिसके कारण उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा था. उनके न होने पर टीम की कप्तानी स्नेह राणा ने की थी.