
बांग्लादेश ने तीसरे मैच में 16 रनों से जीत दर्ज की.
नई दिल्ली:
बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) और इंग्लैंड (England Cricket Team) के बीच ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में बांग्लादेश ने इंग्लैंड को 16 रनों से हरा दिया और तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया. बांग्लादेश ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में क्लीन स्वीप किया है. वहीं इससे पहले विश्व चैंपियन इंग्लैंड को साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में क्लीन स्वीप हार का सामना करना पड़ा था.
यह भी पढ़ें
ढाका में हुए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश के लिए सलामी बल्लेबाज लिटन दास ने अर्धशतकीय पारी खेली. लिटन दास की 57 गेंदों में 73 रनों की पारी और नजमुल हुसैन शांतो की नाबाद 47 रनों की पारी के दम पर बांग्लादेश ने 2 विकट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवरों में 158 रन बनाए.
बांग्लादेश से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसे 5 रनों के स्कोर पर ही फिल साल्ट के रूप में पहला झटका लगा. फिल साल्ट शून्य के स्कोर पर आउट हुए. हालांकि, इसके बाद डेविड मलान और जोस बटलर ने मुकाबले में इंग्लैंड को वापसी करवाई. एक समय लग रहा था कि इंग्लैंड इस मुकाबले को आसानी से जीत लेगी, क्योंकि टीम ने सिर्फ 13 ओवर में ही 100 रन बना लिए थे और उसके हाथ में 9 विकेट थे. लेकिन इसके बाद बांग्लादेश के गेंदबाजों ने धमाकेदार वापसी की और मुकाबले को इंग्लैंड से दूर लेकर गए.
Modhumoti Bank Limited T20i Series: Bangladesh vs England: 3rd T20i
Bangladesh won the match by 16 Runs & the Series by 3-0
Full Match Details: https://t.co/QuKBNLkVtK#BCB | #Cricket | #BANvENGpic.twitter.com/TXDCJdumbp
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) March 14, 2023
बताते चलें कि बांग्लादेश ने सीरीज का पहला मुकाबला 6 विकेट और दूसरा मुकाबला 4 विकेट से जीता था. यह बांग्लादेश के इतिहास का सिर्फ दूसरा मौका है जब टीम ने तीन या उससे अधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में विरोधी टीम के खिलाफ क्लीन स्वीप किया हो.
गौरतलब है कि बांग्लादेश ने इससे पहले साल 2012 में आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में क्लीन स्पीव किया था. ऐसे में मेजबान बांग्लादेश किसी भी टीम के खिलाफ 11 सालों बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में क्लीन स्वीप करने में कामयाब हुआ है.
— ये भी पढ़ें —
* न्यूजीलैंड ने आखिरी गेंद पर श्रीलंका को हराया, सांस रोक देने वाले मैच के बाद भारत WTC फाइनल में
* ‘EPIC !! आखिरी गेंद पर कमेंट्री करते हुए कमेंटेटरों का हुआ बुरा हाल, होश उड़ से गए, देखें Video
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi