
गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 38 नये मामले सामने आए हैं. (फाइल फोटो)
गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 38 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या गुरुवार को बढ़कर 8,24,384 हो गई. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी. अधिकारी ने कहा कि कम से कम 90 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिससे अभी तक ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 8,13,673 हो गई, वहीं राज्य में मरने वालों की संख्या 10,074 हो गई है और किसी और मरीज की मौत नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि गुजरात में ठीक होने की दर अब 98.7 प्रतिशत है. उन्होंने कहा कि राज्य में अब 637 उपचाराधीन मामले हैं, जिनमें से आठ मरीज वेंटिलेटर पर हैं. एक अधिकारी ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमन और दीव में पिछले 24 घंटे में एक नया मामला सामने आया है.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 72 नए मामले
राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 72 नए मामले सामने आए तथा महामारी से एक और मरीज की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर 0.10 प्रतिशत है. बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में कोविड-19 से अब तक 25,022 मरीजों की मौत हो चुकी है. बुधवार को दिल्ली में संक्रमण के 77 मामले सामने आए थे तथा एक मरीज की मौत हुई थी.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के बृहस्पतिवार को 33 नये मामले सामने आए. चिकित्सा विभाग के बृहस्पतिवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 33 नये मामले सामने आये. नये मामलों में जयपुर में 12, उदयपुर में सात नये मामले शामिल हैं.
वहीं इस घातक संक्रमण से राज्य में अब तक 8947 लोगों की मौत हो चुकी है. विभाग ने बताया कि बृहस्पतिवार को राज्य में 33 जिलों में से 24 जिले कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त पाये गये. आंकड़ों के अनुसार इस दौरान राज्य में 69 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं. अब राज्य में 522 संक्रमितों का उपचार चल रहा है.
आंध्र प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 2,526 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19.32 लाख हो गयी. वहीं, संक्रमण से 24 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 13,081 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी. बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 2,933 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 18,93,498 हो गयी.
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 25,526 है. संक्रमण के नये मामलों में पूर्वी गोदावरी जिले में सर्वाधिक 404 नये मरीज मिले. इसके बाद चित्तूर में 391, प्रकाशम में 308, कृष्णा में 269, पश्चिम गोदावरी में 235, एसपीएस नेल्लोर में 210, गुंटूर में 178, कडप्पा में 157 और विशाखापत्तनम में कोरोना वायरस संक्रमण के 119 नये मामले सामने आए. बुलेटिन के अनुसार प्रकाशम जिले में कोविड-19 से सर्वाधिक छह मरीजों की मौत हुई, इसके बाद चित्तूर में चार जबकि गुंटूर, एसपीएस नेल्लोर और पश्चिम गोदावरी में दो-दो लोगों की मौत हुई. अनंतपुरमू, पूर्वी गोदावरी और विशाखापत्तनम में संक्रमण से एक-एक व्यक्ति की जान गई.
झारखंड में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 68 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,46,479 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले चौबीस घंटे में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई. इस तरह राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 5120 बनी हुई है.
राज्य में अब तक 3,41,015 लोग ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा 344 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है. पिछले चौबीस घंटे में राज्य में कोविड-19 के संबंध में कुल 49,245 नमूनों की जांच की गयी. इस दौरान रांची में संक्रमण के 11 मामले, वहीं पूर्वी सिंहभूम में चार मामले आए.
मध्य प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 20 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,91,614 हो गयी. यह जानकारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 10,510 है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 7,91,614 संक्रमितों में से अब तक 7,80,851 मरीज स्वस्थ हो गये हैं और 253 मरीजों का इलाज चल रहा है. अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 36 रोगी स्वस्थ हुए हैं.
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 333 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 9,99,150 हो गई है. राज्य में बृहस्पतिवार को 99 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 243 लोगों ने पृथक-वास पूर्ण किया है. राज्य में आज कोरोना वायरस संक्रमित तीन मरीजों की मृत्यु हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि आज संक्रमण के 333 मामले आए हैं.
इनमें रायपुर जिले से 16, दुर्ग से 14, राजनांदगांव से 35, बालोद से दो, बेमेतरा से एक, धमतरी से 25, बलौदाबाजार से 10, महासमुंद से सात, गरियाबंद से पांच, बिलासपुर से 14, रायगढ़ से नौ, कोरबा से 15, जांजगीर चांपा से 24, गौरेला पेंड्रा मरवाही से एक, सरगुजा से 13, कोरिया से 16, सूरजपुर से छह, बलरामपुर से चार, जशपुर से 17, बस्तर से 20, कोंडागांव से 16, दंतेवाड़ा से सात, सुकमा से 31, कांकेर से छह, नारायणपुर से चार और बीजापुर से 15 मामले हैं.
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 9,99,150 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 9,81,645 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं और इस समय राज्य में 4016 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 13,489 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,57,488 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 3136 लोगों की मौत हुई है.
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा 77 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बृहस्पतिवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान फतेहपुर में कोविड-19 संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में इस संक्रमण से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 22,705 हो गई है.
रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 77 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. सबसे ज्यादा 10 नए मरीज राजधानी लखनऊ में मिले हैं. प्रदेश में इस वक्त 1399 कोविड-19 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 2,53,910 नमूनों की जांच की गई.