
प्रतीकात्मक तस्वीर
Coronavirus India Updates : देश में एक दिन में कोविड-19 के 45,576 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 89.58 लाख हो गए. वहीं 83.83 लाख से अधिक लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 93.58 प्रतिशत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश में एक दिन में कोविड-19 के 45,576 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 89,58,483 हो गए. वहीं 585 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,31,578 हो गई. इसके अनुसार देश में लगातार नौवें दिन उपचाराधीन लोगों की संख्या पांच लाख से कम है.
Here are the updates on India Coronavirus Cases:
हिमाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 12 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 481 हो गई है जबकि वायरस संक्रमण के 796 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल तादाद 32,198 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार कांगड़ा तथा कुल्लू में तीन-तीन, मंडी तथा शिमला में दो-दो और ऊना तथा बिलासपुर में एक-एक रोगी की मौत हो गई. विभाग के अनुसार 704 और लोगों के ठीक होने के बाद संक्रमण से मुक्त हो चुके लोगों की कुल संख्या 24,706 हो गई है.