
प्रतीकात्मक तस्वीर.
देश में पिछले 24 घंटे में 45,892 नए COVID-19 केस दर्ज हुए हैं. इस अवधि में 817 मौतें हुई हैं. भारत का एक्टिव केसलोड 4,60,704 पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, नए मामलों के बाद देश में कोरोनावायरस के कुल मामले 3,07,09,557 हो चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. राष्ट्रीय राजधानी की बात करें तो दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में लगाता गिरावट दर्ज की जा रही है. गुरुवार रात जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 93 नए मामले सामने आए. यह लगातार आठवां दिन रहा जब यहां 100 से कम कोरोना केस सामने आए. यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 14,34,873 हो गई है.
वहीं, देश भर में लोगों को दी गयी कोविड रोधी टीकों की खुराकों की संख्या अब 37 करोड़ के करीब पहुंच गयी है. देश भर में टीकाकरण को व्यापक बनाने के लिये 21 जून से नये चरण की शुरूआत की गयी थी. बृहस्पतिवार शाम सात बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार आज कोविड-19 टीके की 36,08,940 खुराक लगायी गयीं . मंत्रालय ने कहा है कि इनमें से 14 से 44 साल आयु वर्ग के 17,93,389 लोगों को पहली खुराक जबकि 1,71,647 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी .
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 995 नए मामले
पश्चिम बंगाल में बृहस्पतिवार को 995 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 15,09,218 हो गए. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया कि पिछले एक दिन में कोविड-19 से 17 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 17,867 पर पहुंच गई. बुलेटिन के अनुसार, अब तक राज्य में 14,75,208 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में अभी 16,143 मरीज उपचाराधीन हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में आज 2,42,110 लोगों को टीका दिया गया.