
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
दिल्ली का कड़कड़डूमा कोर्ट ने आज दिल्ली दंगों के पहले मामले में फ़ैसला सुनाया. कडकडूमा कोर्ट ने दंगा भड़काने और लूटपाट के मामले में आरोपी सुरेश उर्फ भटूरा को बरी किया. अदालत ने कहा कि “आरोपी की पहचान स्थापित नहीं हो सकी. गवाहों के बयान विरोधाभासी हैं.” आरोपी सुरेश को सभी आरोपों से बरी किया गया. दिल्ली हिंसा मामले में पहला फैसला कड़कड़डूमा कोर्ट ने सुनाया.
यह भी पढ़ें
बता दें कि सुरेश पर दंगा भड़काने, भीड़ का हिस्सा बनने, लूटपाट करने का आरोप था. उसे IPC की धारा 143, 147, 427, 454 और 395 (डकैती) के तहत आरोपी बनाया गया था. सुरेश नाम के शख़्स पर 25 फ़रवरी 2020 को बाबतपुर इलाक़े में आसिफ़ नाम शख़्स की दुकान में घुसकर लूटपाट करने का आरोप था.