दोहा:
पहले मैच में ओमान के हाथों दिल तोड़ने वाली हार के बाद भारतीय फुटबॉल टीम ने अप्रत्याशित प्रदर्शन करते हुए एशियाई कप विजेता कतर को फीफा वर्ल्डकप के यहां मंगलवार को हुए क्वालीफायर मैच में ड्रॉ पर रोक दिया. बुखार से पीड़ित अपने तिलिस्मी कप्तान सुनील छेत्री के बिना मैदान में उतरे भारतीय फुटबॉलरों ने जनवरी में एशियाई कप जीतने वाले कतर को कोई गोल नहीं करने दिया. पूरे मैच में गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू सितारे बन कर चमके और ग्रुप ई के मुकाबले में उन्होंने कतर को गोल नहीं करने दिया. ताजा फीफा रैंकिंग में 103 नंबर पर काबिज भारत ने वर्ल्ड में 62वें नंबर की टीम कतर को उसके ही मैदान में ड्रॉ पर रोक दिया.
इसलिए दक्षिण अफ्रीकी धावक कास्टर सेमेन्या ने पकड़ी फुटबॉल की राह
???????? @IndianFootball fought hard for a road draw against ???????? Qatar while ???????? China PR posted the largest margin of victory on the day
The key talking points https://t.co/ZtYusLkCob#WCQ#WorldCuppic.twitter.com/QOIWNSkb4a
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) September 10, 2019
टिप्पणियां
इसमें कोई शक नहीं कि हालिया कुछ समय में यह भारत का सर्वश्रेष्ठ परिणाम हैं. इससे पहले गुवाहाटी में पांच सितंबर को भारत को ओमान ने एक के मुकाबले दो गोल से हराया था. कतर के साथ मुकाबले के बाद अब भारत को एक अंक मिला है जबकि कतर के पास चार अंक हैं क्योंकि उसने अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को 6-0 से धूल चटाई थी. दोनों टीमों के बीच पिछला आधिकारिक मैच सितंबर 2007 में वर्ल्डकप क्वालीफायर में खेला गया जिसमें कतर ने भारत को 6-0 से हराया था.
VIDEO: टीएमसी सांसद ने संसद परिसर में खेला फुटबॉल
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)