
नई दिल्ली:
श्रीलंका की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रह चुके महान तेज गेंदबाज चामिंडा वास को खेल इतिहास के सर्वकालिक दिग्गज पेसरों में से एक गिना जाता है. कई बड़े रिकॉर्ड उनके नाम पर हैं. और अपने समय के इस लेफ्टी पेसर ने हाल ही में चोट से उबर कर वापसी करने वाले भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को बहुत ही अहम सलाह दी है. वास ने कहा कहा कि अगर बुमराह को अपना करिय लंबा खींचना है और चोटों से बचना है, तो उन्हें खेल से सभी फॉर्मेटों में नहीं खेलना चाहिए. वास ने साथ ही कहा कि भारतीय चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन को बुमराह के कार्यभार प्रबंधन को संभालने के लिए काफी सतर्कता से सही प्रारूप का चयन करना चाहिए और इसी के अनुसार रणनीति तय करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें
यह भी पढ़ें:
BCCI ने दिया साफ इशारा, अगर अय्यर फिट नहीं हुए तो यह बल्लेबाज होगा World Cup 2023 के लिए विकल्प
Asia Cup 2023: पाकिस्तान से रैंकिंग में छिनी नंबर एक पायदान, भारत को हुआ फायदा
वास ने शुक्रवार को यहां पत्रकारों से कहा, ‘बुमराह जैसे खिलाड़ी का गेंदबाजी करने का एक्शन अलग ही तरह का है और इस तरह की प्रतिभा वाले गेंदबाज को हमें संभाल कर रखना चाहिए. ऐसे गेंदबाज सभी प्रारूपों में नहीं खेल सकते. हमें उचित प्रारूप देखकर इसके अनुसार ही उनकी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए.” वास ने बुमराह जैसी अद्वितीय प्रतिभा को सुरक्षित रखने की बात करते हुए कहा कि ऐसी अपरंपरागत गेंदबाजी एक्शन रखने वाले खिलाड़ी का ध्यान रखना महत्वपूर्ण है.
वास ने कहा कि उन्हें लगता है कि कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली विश्व कप में भारत के लिए धुआंधार बल्लेबाजी करेंगे. पूर्व पेसर बोले, “हम सभी जानते हैं कि विराट विशेष खिलाड़ी हैं और पिछले दशक से वह जिस तरह की बल्लेबाजी कर रहा है वह असाधारण है, यहां तक कि रोहित भी, मुझे पूरा भरोसा है कि वे भारत के लिए अपना शत प्रतिशत देंगे. सभी प्रशंसक इन दो खिलाड़ियों को खेलते हुए देखने का इंतजार कर रहे हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि वे भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे.’