
India vs New Zealand 2nd T20I: न्यूजीलैंड से निपटना भारत के लिए दूसरे मैच में आसान नहीं होगा
खास बातें
- कुछ दिन पहले किया था बल्ले से धमाका
- अब टी20 फौरमेट में पड़ा रनों का सूखा
- दूसरे मैच में मिलेगा फैंस को जवाब?
नई दिल्ली:
न्यूजीलैंड के साथ शुक्रवार को शुरू हुई तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में अगर भारत को 21 रन से हार का मुंह देखकर रविवार को होने वाले मैच में करो या मरो की स्थिति में फंसना पड़ा है, तो इसमें कोई दो राय नहीं कि इसके लिए भारतीय शीर्षक्रम बड़ा जिम्मेदार रहा. भारत की हार के बाद फैंस का गुस्सा जरूर लेफ्टी पेसर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) पर जरूर फूटा, लेकिन सच यही है कि इस हार में प्रचंड फॉर्म में जल रहे शुभमन गिल, ईशान किशन और राहुल त्रिपाठी बड़े दोषी रहे, जो 15 रन बनने तक ही पवेलियन लौट गए. ये तीनों ही दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके, लेकिन सवालों के घेरे में वह खिलाड़ी आ गया है, जिसकी फॉर्म चिंता का विषय हो चली है. और यह कोई और नहीं, बल्कि विकेटकीपर ईशान किशन (Ishan Kishasn) हैं. कुछ ही दिन पहले ईशान किशन ने वनडे में दोहरा शतक जड़ा था, लेकिन जब बात टी20 की आती है, तो यह बल्लेबाज पिछले 12 मैचों में एक भी अर्द्धशतक नहीं जड़ सका है. और यही वजह है कि अब ईशान को लेकर सवाल उठने लगे हैं. आप खुद देखिए कि क्या-कहा फैंस ईशान को लेकर कह रहे हैं.