
India Playing XI: भारतीय प्लेइंग XI में बदलाव
India Playing XI for Bangladesh: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एशिया कप सुपर फोर चरण के अपने आखिरी मैच में शुक्रवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. फाइनल में पहले ही जगह पक्की कर चुकी भारतीय टीम ने इस मुकाबले के लिए पांच बदलाव किये है. तिलक वर्मा वनडे टीम में डेब्यू करेंगे जबकि XI में सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा और शारदुल ठाकुर की वापसी हुई है. विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को विश्राम दिया गया है.बांग्लादेश के लिए तंजिम शाकिब पदार्पण कर रहे है. SCORECARD
Tilak Varma is making his ODI debut for India 👏
📸 @BCCI | #INDvBAN | #AsiaCup2023pic.twitter.com/USbfJBZc4r
— ICC (@ICC) September 15, 2023
यह भी पढ़ें
यह भी पढ़ें:
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): लिट्टन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन, अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा
बता दें कि भारतीय टीम पहले ही एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई है. आज देखना है कि भारतीय टीम में शामिल किए गए खिलाड़ी किस तरह का परफॉर्मेंस आज करते हैं.
दूसरी ओर एशिया कप का फाइनल 17 सितंबर को खेला जाना है. फाइनल में भारत और श्रीलंका के बीच भिडंत होगी. दरअसल, श्रीलंका ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हराकर एशिया कप के फाइनल में जगह बनाई है. (भाषा इनपुट)