
हेमंत सोरेन ने कहा कि बीजेपी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), आयकर विभाग और सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है.
पलामू (झारखंड):
पलामू में एक सभा को संबोधित करते हुए शुक्रवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि गुजरात के मोरबी की घटना से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी के इशारे पर जांच एजेंसी अब विपक्ष को निशाना बना रही है. उन्होंने पूछा कि किसी भी एजेंसी का नोटिस या गिरफ़्तारी केवल विपक्ष के नेताओं की ही क्यों होती है. बीजेपी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), आयकर विभाग और सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है. उनके इशारों पर विधायकों के घर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि जिस गाड़ी में आयकर विभाग के अधिकारी रेड करने पहुंचे थे, उसमें बीजेपी के स्टीकर लगे थे. बीजेपी वालों को डूब मरना चाहिए.
यह भी पढ़ें
हेमंत सोरेन ने कहा कि दलितों और आदिवासियों को कुर्सी पर देख इनको बर्दाश्त नहीं हो रहा है. ये लोग बेशर्मी की सारी हदें पार कर चुके हैं. इन्हीं करनी से इनकी डबल इंजन की सरकार को जनता ने उखाड़ फेंका है.
“गुजरात के मोरबी हादसे से ध्यान भटकाने के लिए जांच एजेन्सी अब विपक्ष को निशाना बना रही हैं” : झारखंड सीएम हेमंत सोरेन का #BJP पर हमला pic.twitter.com/DkgXz8zfgH
— NDTV India (@ndtvindia) November 4, 2022
गौरतलब है कि आज सुबह झारखंड में दो विधायकों प्रदीप यादव और जयमंगल सिंह के यहां आयकर विभाग ने छापेमारी की है. अनूप सिंह और प्रदीप यादव कांग्रेस के विधायक हैं. इन दोनों से जुड़े ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है. जानकारी के अनुसार पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव, बेरमो विधायक अनूप सिंह और नेता शिवशंकर यादव के ठिकानों पर सुबह-सुबह आयकर विभाग की टीमें पहुंची और छापेमारी शुरू की. बिहार और झारखंड की ईडी की टीमों ने गोड्डा, रांची के कांके रोड और डोरंडा स्थित ठिकाने पर ये छापेमारी की.
गुरुवार को भी झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर परोक्ष हमला करते हुए कहा था कि कई लोग आदिवासियों, दलितों और अल्पसंख्यकों के बीच संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) के घटक दलों की बढ़ती लोकप्रियता से घबरा रहे हैं और उस घबराहट की झलकियां अलग-अलग रूप में सबके सामने आ रही हैं.
दरअसल झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को गुरुवार को ईडी के सामने पेश होना था, लेकिन वह नहीं गए. जिसके बाद उन्होंने कहा था कि मुझे समन मत भेजिए, सीधे गिरफ्तार करके दिखाइये. बीजेपी को लगता है कि जेल में डालकर डरा देंगे. हम इस साजिश का माकूल जवाब देंगे. जनता हमारे साथ है तो कोई भी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि आज सीबीआई (CBI) और ईडी (ED) का इस्तेमाल हथियार के तौर पर किया जा रहा है. वे हमारी सरकार का बाल भी बांका नहीं कर सकते और हम पांच साल पूरा करेंगे.
Featured Video Of The Day
T20 वर्ल्ड कप: क्या भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल हो सकता है?