
Irfan pathan News
भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान (Irfan Pathan) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इरफान ने सोशल मीडिया पर अपनी वाइफ सफा बेग (irfan pathan wife Safa Baig) के साथ तस्वीर शेयर की है जो खूब वायरल हो रहा है. इरफान ने इंस्टा पर यह खूबसूरत तस्वीर शेयर करी है और साथ ही कैप्शन में प्यार से जो कुछ लिखा है उसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. वाइफ सफा के साथ तस्वीर शेयर करते हुए इरफान ने लिखा, ‘मेरे पीछे एक महल और मेरे बगल में एक रानी..’ इरफान द्वारा शेयर की गई तस्वीर पर फैन्स लगाकर रिएक्ट कर रहे हैं. बता दें कि इरफान और सफा की शादी 2016 में हुई थी, दोनों अब एक बेटे के माता-पिता भी है.