
ललन सिंह ने सुशील मोदी पर पलटवार किया है. (फाइल फोटो)
पटना:
बिहार (Bihar) में जेडीयू और भाजपा के बीच जुबानी जंग अपने चरम पर है. दोनों पार्टियों के नेता लगातार एक दूसरे को चुनौती देते नजर आ रहे हैं. बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने हाल ही में एक ट्वीट किया था, जिसके बाद अब जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (Lalan Singh) ने पलटवार किया है. ललन सिंह ने सुशील मोदी को 2015 के बिहार विधानसभा चुनावों की याद दिलाई है और 2024 के लिए तैयार रहने के लिए कहा है.
यह भी पढ़ें
ललन सिंह ने सुशील कुमार मोदी पर के ट्वीट पर पलटवार करते हुए लिखा, “सुशील जी, क्या आप भूल गए ? 2015 में आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने 42 आम सभाएं की थी और बीजेपी मात्र 53 सीटें जीती थी. यही महागठबंधन था, 2024 में भी दिखेगा. तैयार रहिए.”
सुशील जी,
क्या आप भूल गए ? 2015 में आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने 42 आम सभाएं की थी और बीजेपी मात्र 53 सीटें जीती थी। यही महागठबंधन था, 2024 में भी दिखेगा। तैयार रहिए। https://t.co/aksARRyAna
— Rajiv Ranjan (Lalan) Singh (@LalanSingh_1) November 12, 2022
इससे पहले, सुशील मोदी ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए लिखा था, ” 2015 में भाजपा उम्मीदवार ने JDU को कुढ़नी से हराया था. उस समय भी तो महगठबंधन ही था. चुनौती स्वीकार है ?”
जेडीयू और बीजेपी की राहें जुदा होने के बाद से दोनों ओर जुबानी जंग लगातार जारी है. दोनों पार्टियां बिहार में मिलकर सरकार चला रही थीं, लेकिन जेडीयू ने बीजेपी को छोड़कर राजद के साथ सरकार बना ली है.
Featured Video Of The Day
अमित शाह बोले – “चिकित्सा और तकनीकी शिक्षा तमिल भाषा में होनी चाहिए शुरू”