
Mohammed Shami ने बरपाया कहर
Mohammed Shami: पहले वनडे मैच में मोहम्मद शमी ने कमाल किया और 3 विकेट लेने में सफल रहे, शमी के अलावा सिराज ने भी 3 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. इस मैच में शमी ने अपनी गेंदबाजी के दौरान कुछ ऐसा कमाल किया जिसने विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया. शमी ने अपनी गेंदबाजी स्पैल के दौरान आखिरी 14 गेंद ऐसी फेंकी जिसपर बल्लेबाज कोई रन नहीं बना पाया और साथ ही शमी ने अपनी खतरनाक गेंदबाजीसे 3 विकेट भी निकाले, शमी के इस कमाल ने विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया.
Mohammed Shami’s last 15 balls…🤯#INDvsAUSpic.twitter.com/gAjFpjK705
— Umang Singh (@Umang_Singh14) March 17, 2023