
शमी की शानदार गेंद
Mohammed Shami: बांग्लादेश के खिलाफ मैच में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को भारतीय इलेवन में शामिल किया गया. शमी ने तीसरे ही ओवर में लिटन दास (Litton Das wicket) को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई. शमी ने जिस अंदाज में दास को बोल्ड किया उस गेंद ने फैन्स का दिल जीत लिया. दरअसल, शमी ने जो गेंद फेंकी वह गेंद इनस्विंगर थी. गेंद पिच पर टप्पा खाने के बाद तेजी के साथ बल्लेबाज के स्टंप के अंदर घुस जाती है और बल्लेबाज देखता रह जाता है. लिटन दास को यकीन ही नहीं होता है कि वो इस तरह से भी बोल्ड हो सकते हैं. शमी की इस खतरनाक गेंद ने बवाल मचा दिया है. बता दें कि एशिया कप में शमी को कम ही खेलने को मिला है. लेकिन जब भी भारतीय इलेवन का हिस्सा हुए हैं, शमी ने अपनी गेंदबाजी से तहलका मचा दिया है. (IND vs BAN SCORE Update)
WHAT A BALL BY MOHAMMED SHAMI.🔥
This is Vintage Shami..!!! pic.twitter.com/k3Lk3dcrho
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) September 15, 2023
यह भी पढ़ें
वहीं, मैच की बात करें तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आखिरी मैच में बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. फाइनल में पहले ही जगह पक्की कर चुकी भारतीय टीम ने इस मुकाबले के लिए पांच बदलाव किये है. तिलक वर्मा वनडे टीम में पदार्पण करेंगे जबकि एकादश में सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा और शारदुल ठाकुर की वापसी हुई है. विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को विश्राम दिया गया है. बांग्लादेश के लिए तंजिम शाकिब पदार्पण कर रहे है।
यह भी पढ़ें:
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): लिट्टन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन, अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान