
संसद के दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा
Parliament Monsoon Session Updates : संसद का मानसून सत्र (Monsoon session) का आगाज हंगामेदार रहा. लोकसभा (Lok Sabha) में सोमवार को कांग्रेस, टीएमसी, बसपा और अकाली दल के सांसदों ने महंगाई, किसान आंदोलन और अन्य मुद्दों पर नारेबाजी की और सदन के वेल में पहुंच गए. इससे पीएम मोदी सरकार के नए मंत्रियों का सदन में परिचय नहीं करा पाए. हंगामे के बाद लोकसभा को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. राज्यसभा (Rajya Sabha) में भी अभिनेता दिलीप कुमार और खिलाड़ी मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि देने के बाद एक घंटे के लिए स्थगित करनी पड़ी. लोकसभा में मंत्रियों के परिचय के दौरान हंगामे पर पीएम मोदी ने कहा, कुछ लोगों को बहुत पीड़ा हो रही है. आज इस सदन में महिलाएं जो मंत्री बनी हैं, उनका परिचय हो रहा है. यह कौन सी महिला विरोधी मानसिकता है. लंबे समय बाद संसद के इस सत्र में विपक्ष सरकार को महंगाई (Inflation), कोरोना महामारी(Corona Pandemic) , किसान आंदोलन (Farmers Protest) जैसे मुद्दों पर घेरने की रणनीति तैयार कर चुका है. वहीं संसद सत्र के एक दिन पहले ही पेगासस स्पाईवेयर (Pegasus Spyware) के जरिये फोन हैकिंग के मामले ने भी सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी है. सरकार संसद सत्र के दौरान करीब 30 विधेयकों को पारित कराने की कोशिश करेगा, इनमें इलेक्ट्रिसिटी एमेंडमेंट बिल (Electricity Amendment Bill) जैसे महत्वपूर्ण विधेयक हैं. संसद सत्र के एक दिन पहले सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा कि सरकार हर मुद्दे पर सार्थक और स्वस्थ चर्चा के लिए तैयार है.
#Monsoon Session लोकसभा में मंत्रियों के परिचय के दौरान हंगामे पर पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा, कुछ लोगों को बहुत पीड़ा हो रही है. आज इस सदन में महिलाएं जो मंत्री बनी हैं, उनका परिचय हो रहा है. यह कौन सी महिला विरोधी मानसिकता है, जिसके कारण इस सदन में उनका नाम भी सुनने को तैयार नहीं हैं. उनका परिचय भी कराने को तैयार नहीं हैं. बड़ी मात्रा में एससी समुदाय के मंत्री बने हैं उनका परिचय नहीं हो पा रहा है. यह आदिवासी समुदाय के मंत्रियों के पति ऐसा क्या रोष है यह कौन सी मानसिकता है.
मंत्रियों का परिचय कराने की परंपरा नेहरू के समय से चल रही-पीयूष गोयल
राज्यसभा के नेता पीयूष गोयल (Piyush Goel) ने कहा है कि नए मंत्रियों को introduce करने की परंपरा जवाहरलाल नेहरू के समय से चली आ रही है. दुख के साथ इस हंगामे की निंदा करनी पड़ रही है.यह लोकतंत्र के परंपरा के लिए बहुत हानिकारक है
आप सांसद भगवंत मान बोले, हंगामा करने के अलावा कोई विकल्प नहीं
मानसून सत्र (Monsoon Session) के पहले दिन लोकसभा में हुए विपक्ष के हंगामे को लेकर आप सांसद भगवंत मान ने कहा कि सरकार हमारी बात सुन ही नही रही है. किसानों को लेकर एक शब्द तक नहीं कहा. 500 से ज़्यादा किसान मर गए. हमारे पास हंगामा करने के कोई विकल्प नही रह जाता है.
Lok Sabha हंगामे के बाद दो बजे और राज्यसभा 1 घंटे के लिए स्थगित
संसद का मानसून सत्र (Monsoon session) का आगाज हंगामेदार रहा. लोकसभा (Lok Sabha) में कांग्रेस, टीएमसी, बसपा और अकाली दल के सांसदों ने महंगाई, किसान आंदोलन और अन्य मुद्दों पर नारेबाजी की और सदन के वेल में पहुंच गए. इससे पीएम मोदी (PM Modi) सरकार के नए मंत्रियों का सदन में परिचय नहीं करा पाए. हंगामे के बाद लोकसभा (Lok Sabha) को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. राज्यसभा (Rajya Sabha) एक घंटे के लिए स्थगित करनी पड़ी.
लोकसभा में विपक्षी दलों ने मानसून सत्र *Lok Sabha Monsoon Session Uproar) की शुरुआत होते ही महंगाई और किसानों के मुद्दों को लेकर हंगामा किया. कांग्रेस महंगाई, तेल की कीमतों और अकाली दल- बसपा के सांसदों ने किसानों के मुद्दे पर बेल तक पहुच कर नारे लगाए. साथ मे टीएमसी भी थी.
लोकसभा में हंगामा, पीएम मोदी सदन में नए मंत्रियों का परिचय नहीं करा पाए
लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के चलते पीएम सदन में मंत्रियों का परिचय नही करा पाए.पीएम ने कहा कि भारी मात्रा में महिलाएं, दलित, गरीब, पिछड़े और किसानों के नेता मंत्री बने हैं. लेकिन ये बात विपक्ष को हज़म नहीं हो रही है.
लोकसभा स्पीकर बोले, जनहित से जुड़े मुद्दों पर गंभीर चिंतन-मनन की उम्मीद
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) मानसून सत्र चालू होने से ठीक पहले ट्वीट किया. लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, संसद का #MonsoonSession आज से प्रारंभ हो रहा है. देशहित व जनहित के अनेक ऐसे विषय हैं जिन पर जनमानस हमसे गंभीर चिंतन-मनन की अपेक्षा रखता है.जनता चाहती है कि सदन के माध्यम से उनकी आशाएं-अपेक्षाएं सरकार तक पहुंचें.
अकाली और बसपा सांसदों ने संसद में पोस्टर लेकर किया प्रदर्शन
अकाली (Akali Dal) और बीएसपी (BSP) के सांसदों ने मानसून सत्र के पहले कृषि कानून (Farm Laws) के खिलाफ पोस्टर लेकर संसद में प्रदर्शन किया है. सोमवार को इन दलों ने सदन में इस मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव दिया है. इस विरोध प्रदर्शन में अकाली सांसद सुखबीर बादल, हरसिमरत कौर और बसपा के सतीश मिश्रा शामिल हैं.
कांग्रेस सांसद जसबीर सिंह और सीपीएम सांसद ई करीम, वी शिवदास ने राज्यसभा में कार्यस्थगन कर किसान आंदोलन के मुद्दे पर चर्चा का नोटिस दिया है.
AAP सांसद संजय सिंह राज्यसभा में पेगासस मुद्दे पर चर्चा की मांग करेंगे
Monsoon Session : AAP सांसद संजय सिंह ने पेगासस (Pegasus) जासूसी मामले पर राज्यसभा में नियम 267 के तहत चर्चा कराने की मांग की है .सदन के पूर्वनिर्धारित विषयों को रद्द करके देश के कई पत्रकारों और नामी गिरामी लोगों की जासूसी के मामले पर सदन में चर्चा कराने की माँग की
आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद भगवंत मान ने कहा है कि वो कृषि कानूनों की वापसी के लिए लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव लेकर आएंगे, ताकि किसानों को न्याय दिलाया जा सके.
अकाली दल ने इलेक्ट्रिसिटी एमेंडमेंट बिल को लेकर उठाए सवाल
मानसून सत्र के दौरान इलेक्ट्रिसिटी एमेंडमेंट बिल (The Electricity (Amendment) Bill) सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध की वजह बन सकता है. अकाली दल नेता हरसिमरत कौर ने कहा कि किसानों से वादाखिलाफी कर सरकार ये बिल लेकर आई है. इससे बिजली क्षेत्र में सब्सिडी कैसे दी जा सकेगी.
TMC ने महंगाई समेत कई मुद्दों पर चर्चा के नोटिस दिए
तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने मानसून सत्र के पहले दिन लोकसभा (Lok Sabha) और राज्यसभा (Rajya Sabha)में चर्चा के लिए कई नोटिस दिए हैं. इसमें पेट्रोल-डीजल, गैस की कीमतों में बढ़ोतरी, किसान आंदोलन, कोरोना महामारी औऱ वैक्सीनेशन, आर्थिक विकास से जुड़े कई मुद्दे शामिल हैं.
संसद का मानसून सत्र आज से, सरकार को महंगाई पर घेरने की तैयारी कर रहा विपक्ष
संसद का मानसून सत्र (Monsoon Session) 19 जुलाई से शुरू हो रहा है, जो 13 अगस्त तक चलेगा. इस महत्वपूर्ण सत्र के दौरान विपक्षी दल सरकार को महंगाई, किसान आंदोलन, कोरोना महामारी से जुड़े मुद्दों पर घेरने की कोशिश करेंगे. पेगासस स्पाईवेयर का मुद्दा भी पार्लियामेट सेशन शुरू होने के ठीक पहले विपक्ष के हाथ लग गया है.