
विराट कोहली के नाम हुआ एक और कीर्तिमान
नई दिल्ली:
भारत और ऑस्टेलिया (IND vs AUS) के बीच अहमदाबाद में खेले गए चौथे टेस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 186 रनों की धमाकेदार पारी खेली. करीब तीन साल के लंबे इंतज़ार के बाद किंग कोहली का बल्ला जमकर बोला. जिससे फैंस भी काफी खुश नज़र आए. इस शानदार पारी के चलते पूर्व भारतीय कप्तान को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी मिला. खास बात ये है कि इस प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड के साथ ही विराट कोहली ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रिकॉर्ड भी ऐसा कि इससे पहले विश्व में कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं कर पाया.