
Pakistan Vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Super 4 LIVE Scorecard: पाक और श्रीलंका का मुकाबला
Pakistan Vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Super 4: श्रीलंका ने गुरुवार को यहां एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर चार मुकाबले में पाकिस्तान को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत दो विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई. विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान और सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक के अर्धशतक से पाकिस्तान ने एशिया कप सुपर चार चरण के वर्षा से प्रभावित मुकाबले में गुरुवार को यहां सात विकेट पर 252 रन बनाए. बारिश के कारण मैच की शुरुआत में ही विलंब हुआ जिसके कारण इसे 45 ओवर का कर दिया गया. मैच के बीच में दोबारा बारिश आई जिससे के कारण मैच में ओवरों की संख्या फिर घटाकर 42 कर दी गई. श्रीलंका को डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत 252 रन का लक्ष्य मिला. रिजवान ने 73 गेंद में छह चौकों और दो छक्कों से नाबाद 86 की पारी खेलने के अलावा इफ्तिखार अहमद (47 रन, 40 गेंद, चार चौके, दो छक्के) के साथ छठे विकेट के लिए 108 रन जोड़कर पाकिस्तान को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. (SCORECARD)
यह भी पढ़ें
पाकिस्तान प्लेइंग XI
फखर जमान, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद हारिस, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, जमान खान
श्रीलंका प्लेइंग XI
पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना
इन दोनों की साझेदारी से पाकिस्तान अंतिम 10 ओवर में 102 रन जोड़ने में सफल रहा. शफीक ने भी शीर्ष क्रम में 69 गेंद में तीन चौकों और दो छक्कों से 52 रन बनाए. श्रीलंका की तरफ से मथीसा पथिराना सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 65 रन देकर तीन विकेट चटकाए. प्रमोद मदुसान ने 58 रन पर दो विकेट हासिल किए.
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर चार चरण के मुकाबले में गुरुवार को यहां श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पाकिस्तान ने इमाम उल हक और सऊद शकील की जगह फखर जमां और अब्दुल्ला शफीक को टीम में शामिल किया है. श्रीलंका ने इस मुकाबले में कुसाल परेरा और प्रमोद मदुसन को मौका दिया है.
आज के मुकाबले को जो भी टीम जीतेगी वह टीम 17 सितंबर को भारत के साथ फाइनल खेलेगी. पाकिस्तान की टीम में जमान खान की एंट्री हुई है. दरअसल, नसीम शाह चोटिल हो गए थे जिसके कारण उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर जमान खान को टीम में शामिल किया गया है. वहीं, दूसरी ओर श्रीलंका टीम आज का मैच जीतने की भरसक कोशिश करेगी. बता दें कि यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाने वाला है. आज कोलंबो में बारिश की संभावनाएं व्यक्त की गई है. ऐसे में यदि बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो सका तो दोनों टीमों को 1-1 अंक दे दिया जाएगा और फिर रन रेट के आधार पर फाइनल में पहुंचने वाली टीम का चयन किया जाएगा.