
नई दिल्ली:
कतर में लीजेंड्स लीग टी20 टूर्नामेंट खेला जा रहा है. जहां पर एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. इसी बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें भारत के पूर्व स्टार बल्लेबाज़ रॉबिन उथप्पा ने पाकिस्तानी गेंदबाज़ मोहम्मद हफीज़ की जमकर पिटाई की है. हफीज़ के एक ही ओवर में लगातार 3 छक्के जड़कर अपना विक्राल रूप दिखाया. इससे पहले खेले गए अपने 2 मैच लगातार हारने के बाद इंडिया महाराजा ने एशिया लायंस को हराकर
लीग में शानदार वापसी की है. उथप्पा ने जिस अंदाज़ में छक्के जड़े खुद मोहम्मद हफीज़ के भी होश उड़ गए.
यह भी पढ़ें
जमकर बरसे उथप्पा
बता दें कि इंडिया महाराजा की इस जीत में रॉबिन उथप्पा की पारी का खासा योगदान रहा. खासकर मोहम्मद हफीज़ के ओवर में तो वे कुछ ज्यादा ही खतरनाक हो गए और और पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज़ की जमकर खबर लेते हुए छक्कों की हैट्रिक लगा दी. फैंस भी उथप्पा की इस बल्लेबाज़ी सो काफी ख़ुश नज़र आए. उथप्पा की इस पारी को देखकर 2007 में उनके डेब्यू के दिनों की याद आ गई. जब उन्होंने शानदार पारियां खेली थीं.
यहां देखें वीडियो
.@robbieuthappa Unleashes Sky Bombs!@visitqatar#LegendsLeagueCricket#SkyexchnetLLCMasters#LLCT20#YahanSabBossHain#ALvsIMpic.twitter.com/1LNIq5HBR1
— Legends League Cricket (@llct20) March 14, 2023
इंडिया महाराजा की ज़बरदस्त जीत
मैच में एशिया लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 157 रन बनाए थे.एशिया लायंस सबसे बड़ी 69 रन पारी थरंगा ने खेली. वहीं 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया महाराज की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ये मुकाबला 10 विकेट से अपने नाम कर किया. इंडिया महाराजा की ओर से कप्तान गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा ने आतिशी पारियां खेलीं. गंभीर ने 36 गेंदों में 61 उथप्पा ने 39 गेंदों में 88 रन बनाए.