
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:
आईपीएल 2020 (IPL 2020) को लेकर फैन्स में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मालिकाना हक वाली टीम केकेआर (KKR) टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. केकेआर (KKR) ने अब तक 7 मैच खेल हैं, जिनमें 4 में टीम को जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भी अपनी टीम का उत्साह बढ़ाने यूएई पहुंचे हुए हैं. और हर मैच में टीम का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए स्टेडियम में पहुंच जाते हैं. अब शाहरुख खान ने अपनी टीम का नया नेशनल एंथम शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें
रणवीर सिंह की कार में बाइक सवार ने मारी टक्कर, एक्टर ने गाड़ी से उतर किया ऐसा- देखें Video
तू FAN नहीं तूफान है, KKR की जान है!!!
इस साल तुम्हारा जोश , तुम्हारी ताकत, तुम्हारा जुनून stadiums में भले ना हो, पर घर बैठे हमें अपना उत्साह ज़रूर देना।
तो मेरे और @kkriders के साथ
LAPHAO = Jump हमारे FAN ANTHEM पे, जो बनाया है आप सब ने , अपने लिए और हमारे लिए !#Laphaohttps://t.co/cN4B69YFun
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 16, 2020
केकेआर (KKR) ने अपनी टीम के नए एंथम सॉन्ग को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है, जिसे शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने भी रिट्वीट किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है: “तू फैन नहीं तूफान है, केकेआर की जान है. जो एनर्जी, जो पैशन, आप लोग प्रोवाइड करते हैं, वो इस समय मैदान पर मिसिंग है, लेकिन आप लोग हमें घर बैठकर भी मोटिवेट कर सकते हैं. आइए और लपाओ करिए मेरे और केकेआर टीम के साथ एक फैन एंथम पर, जो आपके लिए बनाया गया है.”
बता दें कि केकेआर (KKR) ने द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो एनिमेटिड है. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और केकेआर के फैन्स वीडियो पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें कि दिनेश कार्तिक शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान पद से हट गये. उनकी जगह इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कप्तान और इंडियन प्रीमियर लीग की इस फ्रेंचाइजी में अब तक उप कप्तान की भूमिका निभा रहे इयोन मोर्गन को कमान सौंपी गयी है.