
जामन खान हुए इमोशनल
Zaman Khan vs Shaheen Afridi: श्रीलंका को आखिरी गेंद पर 2 रन की दरकार थी, पाकिस्तान के लिए पहला मैच खेल रहे जमान खान (Zaman Khan Shaheen Afridi) अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. ऐसे में जमान (Zaman Khan) काफी इमोशनल भी हो गए थे. जैसे ही श्रीलंका की टीम मैच जीतने में सफल रही वैसे ही गेंदबाज निराश होकर पिच पर ही बैठ गया था. जमान खान के आंखों में आंसू टपक रही थी. वहीं, इसके बाद शाहीन अफरीदी उनके पास आए और उन्हें समझाते हुए दिखे, शाहीन ने उन्हें गले से लगाकर सांत्वना दी. सोशल मीडिया पर शाहीन के जेस्चर की भरपूर तारीफ हो रही है.
You both are the real champions.
We love you ❤️
Zaman Khan💟Shaheen Afridi #PAKvsSL–#ZamanKhan–#PakistanCricket–#AsiaCup23pic.twitter.com/lUO5qM2XQK
— Hafsa Liaqat (@HafsaLiaqatt) September 14, 2023
यह भी पढ़ें
आखिरी ओवर का रोमांच
पहलरी गेंद – 1 रन
दूसरी गेंद – 0
तीसरी गेंद पर – 1 रन
चौथी गेंद पर – विकेट
पांचवीं गेंद पर – चौका
छठी गेंद पर -2 रन
par yeh mann mayoos hai bohat.💔#babarazam#shadabkhan#shaheenafridi#zamankhan#rizwan#iftikharahmedpic.twitter.com/jsNLL31wh4
— s ☾ (@thepctvibess) September 14, 2023
आखिरी 5 ओवर मैच का अहम पड़ाव
आखिरी 5 ओवर में श्रीलंका को जीत के लिए 92 रन की दरकार थी. अंतिम दो ओवर में 12 तो आखिरी ओवर में जीत के लिए आठ रन की जरूरत थी. आखिरी ओवर जमान ने की थी. जमान ने शुरूआती 4 गेंद बेहद ही कमाल की थी लेकिन पांचवीं गेंद पर चौका लगा जिसने मैच को लगभग पाकिस्तान के पाले से बाहर कर दिया था. वहीं, आखिरी गेंद पर श्रीलंका को 2 रन की दरकार थी. चरिथ असलंका ने आखिरी गेंद पर 2 रन लेकर मैच श्रीलंका को जीता दिया.
I am just crying why always Pakistan 💔💔😭😭 #babar#ZamanKhan#wellplayed#PakistanCricket#shaheenAfridi#whatamatch#AsianCup2023#Pakistan#PAKvsSLpic.twitter.com/cpvrjnNg6K
— veeer (@ItbarKh69943147) September 14, 2023
मैच की बात करें तो कुसाल मेंडिस के अर्धशतक के बाद चरिथ असलंका की प्रतिकूल प्रतिस्थितियों में धैर्यपूर्ण पारी से श्रीलंका ने एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के वर्षा से प्रभावित सुपर चार चरण के बेहद रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 2 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना रविवार को भारत से होगा. पाकिस्तान के 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने मेंडिस की 87 गेंद में आठ चौकों और एक छक्के से 91 रन की पारी और समरविक्रम (48) के साथ उनकी तीसरे विकेट की 100 रन की साझेदारी से अंतिम गेंद पर 8 विकेट पर 252 रन बनाकर जीत दर्ज की. असलंका ने 47 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के से नाबाद 49 रन बनाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया.
यह भी पढ़ें: