
Shoaib Akhtar ने बताया, कहां होना चाहिए एशिया कप
Shoaib Akhtar: एशिया कप (Asia Cup) की मेजबानी को लेकर अबतक कंफ्यूजन बना हुआ है. राजनीति कारणों के चलते भारत पाकिस्तान जाकर एशिया कप नहीं खेलना चाह रहा है तो वहीं पाकिस्तान बोर्ड चाहता है कि भारत को पाकिस्तान आना चाहिए. इसी को लेकर अबतक एशिया कप की मेजबानी (Asia Cup hosts) को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया है. अब पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एशिया कप की मेजबानी कोलेकर अपनी राय दी है और बताया है कि यदि दोनों बोर्ड एशिया कप की मेजबानी को लेकर फैसला ले पाते हैं तो अच्छा होगा कि इसे किसी और देश में शिफ्ट कर देना.