
WTC Final
IND vs AUS 4th Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर श्रृंखला के चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के पांचवें दिन सोमवार को भारतीय गेंदबाजों को पिच से कोई खास मदद नहीं मिली लेकिन टीम ने घरेलू परिस्थितियों में दबदबा कायम रखते हुए 2-1 से श्रृंखला अपने नाम की. भारत ने इस मैच के खत्म होने से पहले ही हालांकि लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली. न्यूजीलैंड ने पहला टेस्ट मैच जीत कर भारत के लिए WTC के फाइनल का टिकट कन्फर्म कर दिया, लेकिन मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जा रही है जिसमे केन विलियम्सन (Kane Williamson) रन के लिए भागते हुए दिख रहे है और सामने गेंद स्टंप पर लग चुकी है और विलियम्सन क्रीज में पहुंच गए और रन आउट होने से बच गए.
Kane when he has to take India to the WTC Final
Dhoni when he has to take India to the World Cup Final pic.twitter.com/fYkgJDX9Dj
— Squint Neon (@TheSquind) March 13, 2023