
आईपीएल-12 में गुरूवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मेज़बान रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर और मुंबई इंडियंस के रूप में दोनों ऐसी टीमें थीं जिनकी शुरूआत हार के साथ हुई थी.
ख़ैर किसी को तो जीतना था ही और मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स को पांच रन से हरा दिया.
रॉयल चैलेंजर्स के सामने जीत के लिए 188 रनों का लक्ष्य का लेकिन वह निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 181 रन बना सके.
एबी डिविलियर्स की 41 गेंदों पर चार चौके और छह छक्कों से सजी नाबाद 70 रनों की पारी धरी की धरी रह गई.
उनके अलावा कप्तान विराट कोहली ने भी 32 गेंदों पर छह चौको के सहारे 46 रन बनाए.
FOLLOW US ON FACEBOOK & TWITTER