
इरफान पठान ने लिया गजब का कैच
Legends League Cricket: लीजेंड्स क्रिकेट लीग में क्रिकेट फैन्स को पुरानी यादों के सागर में गोते लगाने का भरपूर मौका मिल रहा है. क्रिकेट फैन्स के चेहते पूर्व खिलाड़ी एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर अपना जलवा दिखा रहे हैं. लीजेंड्स क्रिकेट लीग में इंडिया महाराजाज की ओर से गौतम गंभीर, इरफान पठान (Irfan Pathan), यूसुफ पठान और रोबिन उथप्पा जैसे खिलाड़ी फिर से अपना कमाल दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. सभी पूर्व दिग्गज अपने पऱफॉर्मेंस से फैन्स का दिल भी जीत रहे हैं. वहीं, वर्ल्ड जायंट्स के खिलाफ मैच के दौरान इरफान पठान ने अपनी जबरदस्त फील्डिंग का नजारा पेश करते हुए तिलकरत्ने दिलशान का कैच प्वाइंट पर लिया, जिसका वीडियो देख आप भी हैरान रह जाएंगे.