
शाहीन अफरीदी ने फेंकी गदब की यॉर्कर
Shaheen Afridi Jos Buttler: इंग्लैंड में खेले जा रहे टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में शाहीन अफरीदी बल्ले और गेंद से धमाल मचा रहे हैं. अब शाहीन ने लंकाशयर के खिलाफ मैच में नॉटिंघमशायर vs लंकाशायर (Nottinghamshire vs Lancashire T20 Blast) में बल्लेबाज जोस बटलर को अपनी खतरनाक यॉर्कर पर बोल्ड कर दिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. दरअसल, शाहीन ने जो गेंद फेंकी थी वह बेहतरीन यॉर्कर थी, जिसका जवाब इंग्लैंड के इस बल्लेबाज के पास नहीं था. शाहीन की गेंद बल्लेबाज के पैर पर पड़ी, जिससे बटलर हड़बड़ा गए और अपना स्टंप खो बैठे. शाहीन की ऐसी खतरनाक गेंद को देखकर क्रिकेट के फैन्स गदगद हैं.